शान से लहराया तिरंगा--कचना धुरवा कॉलेज में प्राचार्य डॉ दिनेश साहू ने किया ध्वजा रोहन
शान से लहराया तिरंगा--कचना धुरवा कॉलेज में प्राचार्य डॉ दिनेश साहू ने किया ध्वजा रोहन
छुरा:-
15 अगस्त को छुरा क्षेत्र के अंचल में आजादी के 79 वें वर्षगांठ "हर घर तिरंगा ,घर घर तिरंगा" थीम के साथ हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में उमंग उत्साह से मनाया। इसी तारतम्य में नगर के निजी कचना धुरवा कॉलेज में प्रबंध समिति,कॉलेज स्टॉप,सहित महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं ने आजादी के परवानों को याद करते हुएं ,उनके द्वारा दिलाई गई आजादी स्वतंत्रता के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सलामी दी गई। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी आर.आर . कुर्रे के दिशा निर्देशन में आयोजित राष्ट्रीय संस्कृति,एवं परम्परा का संचालन प्राध्यापक तरुण निर्मलकर द्वारा कराते हुए ध्वजा रोहन के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिनेश साहू को आमंत्रित किया गया।प्राचार्य साहू ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। वंदे मातरम, भारत - माता जयकारे, जय जवान ,जय किसान व वीर अमर शहीदों की नारों से महाविद्यालय परिषद् का वातावरण गुंजायमान रहा।सुंदर प्रकृति की गोद में बड़ी शान से लहराते हुए तिरंगे को युवा छात्र - छात्राओं ने सलामी देते हुए देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदानी वीर शहीदों की शहादत को याद किए।
इस अवसर पर महाविद्यालय कार्यालयीन अधिकारी ,कर्मचारि, शैक्षणिक स्टॉप, छात्र - छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे।