झीरम में शहीद दिवंगत कांग्रेस नेता को किया याद
झीरम में शहीद दिवंगत कांग्रेस नेता को किया याद
सुरेंद्र जैन/धरसीवां
झीरम घांटी नक्सली हमले में शहीद धरसीवा के दिवंगत कांग्रेस नेता योगेन्द्र शर्मा की 63 वी जन्म जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कांग्रेसियों ने उन्हें याद किया....इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी पूर्व विधायक श्रीमती अनिता शर्मा के अलावा पूर्व राज्यसभा सदस्य श्रीमती छाया वर्मा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा साहिल खान प्रमोद शर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल वितरित किए गए....इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सदस्य श्रीमती छाया वर्मा एवं पूर्व विधायक अनिता शर्मा ने कहा कि झीरम कांड में शहीद योगेंद्र शर्मा जी की जन्म जयंती हम मना रहे लेकिन दुख की बात है कि झीरम कांड को बारह वर्ष से अधिक होने के बाद भी सरकार सुपारी किलिंग का खुलासा नहीं कर पाई है