सार्वजनिक स्थान पर गांजा पीते गंजेडी गिरफ्तार - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

सार्वजनिक स्थान पर गांजा पीते गंजेडी गिरफ्तार

 सार्वजनिक स्थान पर गांजा पीते गंजेडी गिरफ्तार


 

  सुरेंद्र जैन/धरसीवा
   खरोरा पुलिस ने मंगलवार को सार्वजनिक स्थान पर गांजा पीते हुए एक गंजेडी को गिरफ्तार किया।
    टी आई थाना खरोरा कृष्णा कुशवाह ने बताया कि  मुखबीर से पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम भेजरीडीह निवासी अजय गेंडरे पिता अमृत लाल गेंडरे द्वारा अपने गांव के तालाब पार में बैठकर नशीला पदार्थ गांजा पी रहा है, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए उनके मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खरोरा ने टीम गठित की
  पुलिस द्वारा  पंचनामा तैयार किया गया नोटिस तामिल पश्चात् साथ में लेकर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर ग्राम भेजरीडीह तालाब पार में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जहां पर आरोपी अजय गेंडरे को तालाब पार में चोंगा में गांजा पीते हुए पकड़ा गया। विधिवत् कार्यवाही करते हुए संदेही के पहने काला रंग के टीशर्ट व काला-सफेद रंग के लोवर पेंट ( छीटदार) के जेब की तलाशी लेने पर लोवर पेंट के एक जेब में तीन कागज का पुड़िया में मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ (प्रत्येक कागज की पुड़िया का गांजा सहित व काला रंग का बिना इस्तेमाली चोंगा, तथा एक चाबी कंपनी का माचिस तिली सहित मिला, तथा हाथ में एक काला रंग का चोंगा जिसमें गांजा भरा हुआ अधजला एवं चिंदी (सफेद कपड़े का टुकड़ा) जुमला किमती लगभग 320/- रूपये के मिलने पर गवाहो के समक्ष बरामद किया गया। बरामद गांजा के संबंध में कोई लिखित अनुज्ञा पत्र अथवा वैधानिक दस्तावेज करने नोटिस दिया गया जो कोई कागजात पेश नही करने पर आरोपी के अधिपत्य से मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया। आरोपी के विरूध्द धारा 27 नारकोटिक एक्ट का अपराध घटित करना पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से मौके पर   गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को देकर को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads