रानीपरतेवा में जनप्रतिनिधियों ने ध्वजा रोहन कर दी सलामी
रानीपरतेवा में जनप्रतिनिधियों ने ध्वजा रोहन कर दी सलामी
ग्राम पंचायत में सरपंच हेमलाल नेताम ,स्वास्थ्य केंद्र में प्रहलाद यदु तो ग्राम के मुख्य गांधी चौक में जनपद सदस्य पंकज निर्मलकर ने फहराए राष्ट्रीय ध्वज
छुरा
ग्राम पंचायत रानीपरतेवा में सरपंच हेमलाल नेताम ने ध्वजारोहण किया। हेमलाल केसरी नेताम के कार्यकाल का लगातार यह 11वर्ष रहा जहां ग्राम पंचायत रानीपरतेवा के प्रागंण में सभी ग्राम वासियों के उपस्थिति में ऐतिहासिक रूप से पूरे हर्षोंउल्लास के साथ आजादी के पर्व को मनाया गया। 15 अगस्त को सुबह 7.30 बजे से ही ग्राम के विभिन्न संस्थाओं में एवं विद्यालय के सभी संस्था प्रमुख, और विद्यार्थीयों के साथ ध्वजारोहण करना प्रारंभ हुआ जो हायरसेकंडरी स्कूल में सर्व प्रथम रामप्रसाद शांडिल्य अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति ने किया। वहीं उपस्वास्थ्य केन्द्र रानीपरतेवा का ध्वजारोहण प्रहलाद यदु पूर्व कृषि सभापति जनपद पंचायत छुरा, तिरंगा कलस्टर संगठन में अध्यक्ष ने आयुर्वेद वेलनेस सेंटर में डॉ. ऐश्वर्या साहू और गांधी चौक में पंकज निर्मलकर जनपद सदस्य जनपद पंचायत छुरा ने तिरंगा फहराया ,चांदनी ग्राम संगठन में पुष्पा ध्रुव अध्यक्ष, अटल चौंक , आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में सीता राम दीवान अध्यक्ष, प्राथमिक शाला में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष , कन्या शाला में चेतन सिन्हा शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष , सरस्वती शिशुमंदिर में आचार्य हूमेश्वर राजपुत, सतनामीपारा रानीपरतेवा में सोहद्रा बाई साहू व ग्राम के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में शान से ध्वजारोहण कर शांति व भाई चारे के साथ मनाया गया और एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए 15 अगस्त के ध्वजारोहण कार्यक्रम में समस्त विद्यालयों से छात्र छात्राएं व शिक्षक शिक्षिकाएं ग्राम पंचायत के उप सरपंच समस्त पंच पदाधिकारी गण , ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष और सभी पदाधिकारीगण व गणमान्य नागरिकों एवं समस्त ग्राम वासी सम्मिलित हुए।