नवापारा नगर के आम सड़को मे आवारा मवेशीओ से राहगीरों को जोखिम, जनप्रतिनिधि व प्रशासन की उदासीनता
नवापारा नगर के आम सड़को मे आवारा मवेशीओ से राहगीरों को जोखिम, जनप्रतिनिधि व प्रशासन की उदासीनता
नवापारा नगर
नवापारा नगर मे प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते सड़को मे जहाँ तहा आवारा मवेशी सड़को मे बैठे रहते हैं जो आम राहगीरों के लिए जोखिम भरा होता हैं, नगर के बस स्टेण्ड, गंज सड़क मार्ग से लेकर सदर सड़क मार्ग मे आवारा मवेशी प्रतिदिन सड़क मे बैठे रहते है, पर नगर प्रशासन द्वारा आज तक सड़को मे बैठे आवारा मवेशियों के रोकथाम पर कोई कठोर कदम नहीं उठाये हैं, जिससे पशु मालिक भी बेपरवाह हैं,
आम लोगो का कहना हैं,अगर नगर प्रशासन द्वारा सड़क मे बैठे पशुओं पर लगाम लगाना हैं तों मवेशी मालिक पर जुर्माना लगाकर राहगीरों का आवारा मवेशियों से होने वाली आकस्मिक दुर्घटना को रोका जा सकता हैं पर यह सम्भव तभी हैं ज़ब नगर प्रशासन सड़को मे बैठे मवेशी मालिकों को जुर्माना लगाए।