श्रीसत्यसाईं संजीवनी हास्पीटल में हृदय रोग से उपचारित बच्चों ने किया ध्वजारोहण
श्रीसत्यसाईं संजीवनी हास्पीटल में हृदय रोग से उपचारित बच्चों ने किया ध्वजारोहण
आरंग
अंचल में स्वतंत्रता दिवस बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया।सभी शासकीय कार्यालयों, ग्रामों, सामाजिक संस्थानों सहित अंचल के विभिन्न चौक चौराहों पर ध्वाजारोहण हुआ।साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के तहत घर घर तिरंगा लगाया गया।वहीं शुक्रवार को नवा रायपुर स्थित श्रीसत्यसांई संजीवनी हास्पीटल में हृदय रोग से उपचारित बच्चों ने ध्वाजारोहण किया।हास्पीटल के प्रबंधक जगदीश राव ने बताया इस संस्थान में प्रतिवर्ष हृदय रोग से उपचारित बच्चों से ही ध्वजारोहण कराया जाता है।
इस बार स्वतंत्रता दिवस पर हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के साथ ध्वजारोहण में शामिल होने सेना ब्रिगेडियर टी.एस. बावा सेना मेडल,सुमेश शर्मा -सीओ (ए) कोसा,बीएसएफ कैंप नया रायपुर से डीआईजी प्रदीप कुमार, सेनापति प्रणय कुमार,आयुष विश्वविद्यालय से रजिस्ट्रार डाक्टर दिनेश कुमार सिन्हा उपस्थित होकर ध्वजारोहण में भाग लिया और हृदय रोग से उपचारित बच्चों को संस्थान द्वारा उन्हीं के कर कमलों से जीवन का उपहार का प्रमाण पत्र प्रदान कराया गया।
वहीं शनिवार को यहां जन्माष्टमी का पर्व भी बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया।जिसमें संस्थान द्वारा संचालित नर्सिंग के छात्र छात्राओं द्वारा कृष्ण लीला पर आधारित झांकी निकाली जो बहुत ही आकर्षण का केंद्र रहा।