अधिवक्ता संघ व सामाजिक संगठनों ने दिया एसडीएम पुष्पेंद्र को विदाई ,सदैव याद रहेगा आरंग मुझे- पुष्पेंद्र शर्मा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

अधिवक्ता संघ व सामाजिक संगठनों ने दिया एसडीएम पुष्पेंद्र को विदाई ,सदैव याद रहेगा आरंग मुझे- पुष्पेंद्र शर्मा

 अधिवक्ता संघ व सामाजिक संगठनों ने दिया एसडीएम पुष्पेंद्र को विदाई ,सदैव याद रहेगा आरंग मुझे- पुष्पेंद्र शर्मा



आरंग

शनिवार को अधिवक्ता संघ ने आरंग के कोटवार भवन में एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा का स्थानांतरण होने पर भावभीनी विदाई दिए। सर्वप्रथम अधिवक्ता संघ ने पुष्पेंद्र शर्मा को शाल, श्रीफल, पेन, नटराज की प्रतिमा व गुलदस्ता भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया। तत्पश्चात सभी ने उनके साथ बीते पलों का स्मरण करते हुए अपना अपना अनुभव साझा किए।इस अवसर पर एस डीएम पुष्पेंद्र शर्मा ने कहा इस सम्मान के लिए मैं हमेशा आप सबका आभारी रहूंगा। आरंग में बीते 18 माह का कार्यकाल मेरे लिए सदैव स्मरणीय रहेगा।




अनुविभागीय अधिकारी द्वारा अपने कार्यकाल में हुए किसी भी प्रकार के भूल या त्रुटि के लिए सभी के सामने खेद प्रकट किया। उक्त कथन की अभिव्यक्ति करते हुए वह भावविभोर हो गए। आगे उन्होंने कहा आरंग बहुत ही पौराणिक और दानशीलता की नगरी है। उन्हें यहां सबका भरपूर सहयोग और प्यार मिला।समारोह में गीत संगीत का दौर भी लंबे समय तक चलता रहा। कोटवार संघ व सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों ने भी एसडीएम पुष्पेंद्र को प्रतीक चिन्ह भेंटकर विदाई समारोह में अपनी भागीदारी निभाई। इस अवसर पर तदर्थ अधिवक्ता संघ राजस्व एवं व्यवहार न्यायालय आरंगसंरक्षक कमल नारायणठ शुक्ला, श्रवण सोनीअध्यक्ष गोपाल राम चन्द्राकर,सचिव शिवशंकर महिलांग,कोषाध्यक्ष कौशल कुमार सोनकर, वरिष्ठउपाध्यक्ष पुरुष के के गुप्ता,वरिष्ठ उपाध्यक्ष  महिला शीतला देवी बैस,कनिष्ठ उपाध्यक्ष पुरुष आनंद धृतलहरे,कनिष्ठ उपाध्यक्ष महिला श्रीमती रश्मि मिश्रा सह-सचिव भवानी शंकर बंजारे,सांस्कृतिक, क्रीड़ा एवं ग्रंथालय सचिव यशवंत गोयल,अधिवक्ता सदस्य राजस्व एवं व्यवहार न्यायालय आरंगश्रीमती रीति शर्मा सोनपिपरे, घनश्याम प्रसाद मिश्रा, मधुसुदन साहू, ज्ञानेश कुमार बंजारे, श्रीमती रोशनी सोनी,  महेश कुमार देवांगन,  अरविंद गुप्ता,  निलय शर्मा, मनोज कुमार सोनकर, अनिल तम्बोली, अजय माखीजा, रुप कुमार चौधरी, रोशन चन्द्राकर, योगेश गुप्ता, आरती चन्द्राकर, नोमेश साहू, विरेन्द्र धृतलहरे, विक्रांत सोनकर, कोटवार संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यगण, सामाजिक संगठन पीपला फाउंडेशन के पदाधिकारियों की उपस्थिति व सहभागिता रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads