शिक्षिका बहनों ने शिक्षकों को बांधी राखी - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

शिक्षिका बहनों ने शिक्षकों को बांधी राखी

 शिक्षिका बहनों ने शिक्षकों को बांधी राखी



आरंग

 शासकीय प्राथमिक कन्या शाला आरंग में राखी पर्व का आयोजन शिक्षिका बहनों के द्वारा किया गया इस अवसर पर शिक्षिकाओं ने बताया कि कई वर्षों से वे इस परंपरा को निभाते आ रही है तथा शिक्षक भाइयों को राखी बांधने का क्रम जारी है एवं समय के साथ युक्ति युक्त करण, प्रमोशन आदि के चलते भी बहन भाई  का एक साथ एकत्रित होना बड़ी बात है और ये इस रक्षाबंधन पर्व की अनूठी विशेषता है। इस अवसर पर बहनों ने भाइयों को आरती उतार कर राखी बांधी ,स्वल्पाहार कराया एवं भाई बहनों ने एक दूसरे को गिफ्ट भी दिए तथा कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रधान पाठक राय सर ,विनोद गुप्ता एवं शिक्षक गण लाल साहिबों, अरविंद वैष्णव, हरमन बघेल, ओमप्रकाश गुप्ता, ओम प्रकाश साहू ,गणेश साहू, शरद अग्रवाल, पंकज प्रधान, एवं शिक्षिकाएं मधु पटेल, चमेली ध्रुव, रूप किरण गहरवाल व चमेली साहू, प्रधान पाठक इंद्रा साहू,सीमा विशाल आदि की उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads