कलेक्टर" जनदर्शन "महासमुन्द में कृषि विभाग के सेवा निवृत्त अधिकारी ने सुनाई अपनी ब्यथा
कलेक्टर" जनदर्शन "महासमुन्द में कृषि विभाग के सेवा निवृत्त अधिकारी ने सुनाई अपनी ब्यथा
महासमुन्द
यह संसार एक से बढ़कर एक अजूबों से भरा पड़ा है। ऐसे ही जिला महासमुन्द के कृषि विभाग में एक अजीबोगरीब जिला अधिकारी है, जिसके व्यवहार से कुछ माह पूर्व ही सेवानिवृत्त हुए कृषि अधिकारी श्री खुमानसिंह साहू पदोन्नत उपरांत उसी दिन दिनांक 30.06.2025 को सेवानिवृत्त हुए हैं, किन्तु सेवानिवृत्ति के डेढ़ माह (45 दिन) बाद भी उपसंचालक कृषि जिला महासमुन्द द्वारा पेंशन प्रकरण संबंधी कार्यवाही करना तो दूर आज तक वेतन निर्धारण भी नहीं किया गया है,जिसकी शिकायत सेवानिवृत्त अधिकारी श्री खुमानसिंह साहू ने जनदर्शन के माध्यम से कलेक्टर महासमुन्द को किया है।
कलेक्टर महासमुन्द ने इसे गंभीरता से लेते हुए उपसंचालक कृषि महासमुन्द को हिदायत देकर शीघ्र निराकरण करने कहा तथा उक्त प्रकरण को लेकर दोबारा वापस नहीं आने के संबंध में चेतावनी भी दी।अब देखना यह है कि कलेक्टर महासमुन्द द्वारा दिए गए निर्देशों को उपसंचालक कृषि महासमुन्द कितनी गंभीरता से लेकर इसका पालन करते हैं।