आरंग नगर के सृजन सोनकर विद्या मंदिर के छात्रों द्वारा राधा कृष्ण ने रचाई रासलीला और फहराई तिरंगा
आरंग नगर के सृजन सोनकर विद्या मंदिर के छात्रों द्वारा राधा कृष्ण ने रचाई रासलीला और फहराई तिरंगा
आरंग
सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग के विद्यार्थियों ने मनाई कृष्णा जन्माष्टमी । इस अवसर पर बालिकाएं राधा और बालक कृष्ण के वेशभूषा में विद्यालय आए ।सभी विद्यार्थी मिलकर गरबा, डांडिया एवं रासलीलाएं की ।बच्चे दही हांडी और बांसुरी लेकर आए थे । सृजन विद्यालय विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को उभारने का सतत प्रयत्न करती है ।देश की 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह सृजन विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । स्वतंत्रता दिवस के मुख्य अतिथि श्री कृष्णा कुमार सोनकर जी रहे ।kg1 से 12वीं तक के 53 कार्यक्रम, भाषण गीत एवं कविताओं के माध्यम से देशभक्ति की भावना विद्यार्थियों और शिक्षकों में जगाई। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की आरती के पश्चात ध्वजारोहण किया गया । स्काउट गाइड एवं रेड क्रॉस के विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि को सलामी दी ।
वहीं अंतरराष्ट्रीय बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता गोपी पाल ने हाय स्कूल मैदान में मशाल प्रज्वलित कर दौड़ लगाई और विधायकगुरु खुशवंत साहेब जी तक पहुंचाई । देश भक्ति से परिपूर्ण नृत्य मैदान में की गई जिस पर प्रसन्न होकर इनामो की बौछार हुई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शंकर लाल सोनकर, मदनलाल सोनकर, धर्मराज सोनकर आदि उपस्थित थे ।11वीं विज्ञान के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत -प्रोत नृत्य प्रस्तुत किया। छोटे बच्चे सिपाही एवं भारत माता की वेष में उपस्थित हुए । कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण किया गया । विद्यालय के अध्यक्ष श्री छात्रधारी सोनकर ने विद्यार्थियों को संबोधित किया । विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी, उपप्राचार्य श्रीमती भारती वर्मा, प्रधान पाठक सुश्री सुहाग देवांगन,
संरक्षक श्री लखन लाल सोनकर उपाध्यक्ष श्री सियाराम सोनकर , कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र सोनकर ,सचिव श्री सूरज सोनकर ,सह सचिव श्री सतीश सोनकर सभी ने मिलकर कार्यक्रम के अध्यक्ष को साल और श्रीफल भेंट किया ।