निर्धारित दर पर खाद उपलब्ध कराने निर्देश जारी ,कृषि विस्तार अधिकारीयों की लगाई ड्यूटी.... देखे सूचि....
निर्धारित दर पर खाद उपलब्ध कराने निर्देश जारी ,कृषि विस्तार अधिकारीयों की लगाई ड्यूटी.... देखे सूचि....
राजिम
सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध नहीं होने से किसान काफ़ी परेशान थे वहीं निजी खाद विक्रेता निर्धारित दर से अधिक दाम पर किसानों को खाद बेच रहे थे जिससे किसानों का आर्थिक शोषण हो रहा था जिसके खिलाफ किसान संगठन द्वारा पुरजोर आवाज उठाई गयी थी. अंततः कृषि उत्पादन आयुक्त रायपुर के निर्देश पर उपसंचालक कृषि गरियाबंद द्वारा आदेश जारी कर निर्धारित दर पर ही निजी खाद विक्रेताओं से किसानों को खाद उपलब्ध कराने आदेश जारी किया गया है जिसका भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) छत्तीसगढ़ स्वागत करता है।
उक्त आशय का प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) छत्तीसगढ़ के महासचिव तेजराम विद्रोही ने कहा कि अब निजी दुकानों में भी किसानों को निर्धारित दाम पर ही खाद मिलेगी अगर कोई दुकानदार ज्यादा दाम में खाद बेचता है तो वे अपने कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर इसकी जानकारी देवें या किसान यूनियन के सदस्यों को इसकी जानकारी दें ताकि किसान अपनी आर्थिक शोषण से मुक्त रहें।