*आरंग नगर के विद्यालय सृजन की 11 छात्राएं हुई राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*आरंग नगर के विद्यालय सृजन की 11 छात्राएं हुई राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित*

 *आरंग नगर के विद्यालय सृजन की 11 छात्राएं हुई राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित*

  


आरंग

     सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग की छात्राओ  ने  भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा संचालित एक शैक्षिक आंदोलन में भाग लिया । जिसका. उद्देश्य युवाओं  में  नेतृत्व,  आत्म निर्भरता और  चरित्र  निर्माण  करना है । जिला शिक्षा अधिकारी  सम्माननीय श्री हिमांशु भारतीय द्वारा श्री बालाजी विद्या मंदिर देवेंद्र नगर रायपुर मे छत्तीसगढ़ के 162 विद्यार्थियों को प्रशस्ति  पत्र से सम्मानित किया गया । जिसमें सृजन विद्यालय के रेणुका पटेल, शैलजा धीवर ,खुशबू सोनकर, कंचन साहू ,अंजू साहू ,समृद्धि पाल ,को शिक्षा सत्र 2023 -24 के लिए तथा पलक चंद्राकर,मान्या साहू, लीना साहू ,खुशबू साहू, श्रद्धा केवट को शिक्षा सत्र 2024 25 के लिए राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया । 



विद्यालय की गाइड प्रभारी शिक्षिका श्रीमती मेनका निषाद के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संचालित हुआ । साथ ही भारत स्काउट एवं गाइड रायपुर छत्तीसगढ़ जिला संघ  की ओर से अनुकरणीय एवं उत्कृष्ट कार्य संपादन के लिए स्काउट मास्टर लक्ष्मी नारायण पटेल को शील्ड एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया ।विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी ने कहा राज्य पुरस्कार के साथ-साथ राष्ट्रपति पुरस्कार की ओर जाने और शिक्षकों का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की ।बच्चों की उपलब्धि पर प्रसन्न होकर विद्यालय के संरक्षण श्री लखन लाल सोनकर, अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर ,उपाध्यक्ष सियाराम सोनकर ,कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सोनकर, सचिव सूरज  सोनकर , उप सचिव सतीश सोनकर, उप प्राचार्य श्रीमती भारती  वर्मा,  प्रधान  पाठक  सोहागा देवांगन ने आशीर्वाद प्रदान किया और  आगे बढ़ने की  प्रेरणा दी ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads