एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में तामासिवानी के 24 कैडेट्स ने भाग लिया
एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में तामासिवानी के 24 कैडेट्स ने भाग लिया
आरंग
एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी लखौली में आरंग 11 से 19 सितंबर तक संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न स्कूलों के लगभग 550 कैडेट्स ने भाग लिया एवं सेना एवं सिविल विभिन्न प्रभागों का प्रशिक्षण प्राप्त किया वही तामासिवनी विद्यालय है कि 24कैडेट्स ने एनसीसी ऑफिसर बलदाऊ सिंह ठाकुर के नेतृत्व में भाग लिया। पॉइंट 22 राइफल, ड्रिल, खेल, संस्कृति गतिविधियां, सोशल एक्टिविटी जैसे प्रशिक्षण सफलतापूर्वक प्राप्त किया। और विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स सावित्री साहू ने खो-खो में प्रथम स्थान गोल्ड मेडल जीता। सीनियर कैडेट तारणी साहू एवं योगिता साहू पूरे क कैंप में सभी क्रेडिट को उत्साहित एवं मोटिवेट किया। शाला परिवार की ओर से सभी एनसीसी कैडेट को बहुत-बहुत बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं