खेमराज साहू प्रोडक्शन अभनपुर की प्रस्तुति मया के बंधना 3 – अनोखा बंधन, 3 लाख लोग युट्यूब मे देख बना लोगो का पसंद
खेमराज साहू प्रोडक्शन अभनपुर की प्रस्तुति मया के बंधना 3 – अनोखा बंधन, 3 लाख लोग युट्यूब मे देख बना लोगो का पसंद
अभनपुर
छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म, जो की इमोसन ड्रामा कॉमेडी और पारिवारिक फिल्म है, जो यूटूब मे 20 अगस्त 2025 को रिलीज हो गया है |
खेमराज साहू प्रोडक्शन के सफल निर्माता, निर्देशक खेमराज साहू की बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म मया के बंधना जिसका दोनों भाग यूटूब मे सफलता प्राप्त करने के बाद, अब मया के बंधना का तीसरा भाग अनोखा बंधन लोगों को बहूँत पसंद आ रहा है, इस फिल्म का निर्माता, निर्देशक, ऐक्टर, खेमराज साहू जी है | जो की धमतरी जिले के कुरुद ब्लाक के ग्राम गातापार { सिर्री } से है | मया के बंधना छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म , लोगों के बीच प्रशंसा का विषय बना हुआ है | यह फिल्म लोगों को बहूँत पसंद आ रहा है | इस फिल्म मे बहूँत अच्छा सन्देस दिया हुआ है | की बेटी बेटा मे कोई भेद भाव, नहीं होना चाहिए, इस फिल्म मे ज्यादातर भाई भाई के अटूट बंधन को दिखाया गया है, यह फिल्म तीजा पोरा पर आधारित है | इस फिल्म को घर मे सह परिवार एक साँथ बैठ कर देख सकते है | अगर हम बात करें इस फिल्म के कलाकारों की तो खेमराज साहू, पिंकी साहू, धरम सिन्हा, भारती जंघेल, ममता विश्वकर्मा, लिखन गिलहरे, राम कुमार, Rk जी , अज्जु यादव, लोकेस तारक बाल कलाकार जानवी साहू, श्रेया साहू, वीणा साहू, कामनी धींवर |
इस फिल्म को पूरी तरह से नायकबांधा अभनपुर मे फिल्माया गया है | इस फिल्म का BGM, वाइस् डबिंग, रिकॉर्डिंग, खेमराज साहू श्रेजस्वा स्टूडियो अभनपुर मे किया गया है, केमरा मैन DOP धरम सिन्हा, ललित कुर्रे, विडिओ एडिटर और पोस्टर डिजाइन धरम सिन्हा, म्यूजिक डाइरेक्टर फागु तारक जी है |
फिल्म रिलीज 20 अगस्त 2025 को खेमराज साहू प्रोडक्शन यूटूब चैनल मे हो गया है, तो देखना न भूलिएगा
|| मया के बंधना - अनोखा बंधन ||
प्रो खेमराज साहू प्रोडक्शन मोबाइल नंबर 9009289222 , 8889573284