आध्यात्मिक समाचार
ई पेपर
ब्रह्माकुमारीज़ बालोद द्वारा चैतन्य देवियों की झांकी
रविवार, 28 सितंबर 2025
Edit
ब्रह्माकुमारीज़ बालोद द्वारा चैतन्य देवियों की झांकी
उमेन्द्र /बालोद
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य दर्शन भवन पांडे पारा, गणेश टॉकीज के सामने बुधवारी बाजार बालोद में नवरात्रि पावन अवसर पर तीन दिवसीय निःशुल्क चैतन्य देवियों की झांकी रखा गए यह झांकी 27 सितंबर से 29 सितम्बर 2025 को शाम 7 बजे से रात्रि 10.,30 बजे रहेगी।
इस झांकी में राजयोग के माध्यम से साधना रत ब्रह्मकुमारी बहनों को आप देवी के रूप में देखेंगे। साथ ही एक अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक राजयोग शांति अनुभूति शिविर लगाया जाएगा , जो कि सुबह 9 बजे से 10 बजे तक और शाम 7 बजे से 9 बजे तक रहेगी। स्थानीय सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्मकुमारी सरस्वती बहन ने समस्त श्रद्धालु भाई बहनों को झांकी देखने के लिए लिए आमंत्रित की है।
Previous article
Next article