*सम्भाग " कराटे " में आरंग के सृजन सोनकर विद्यालय की परिधि राजपूत का हुआ चयन*
*सम्भाग " कराटे " में आरंग के सृजन सोनकर विद्यालय की परिधि राजपूत का हुआ चयन*
आरंग
स्थानीय, सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्च मlध्यमिक विद्यालय आरंग की कराटे खिलाड़ी छlत्रा परिधि राजपूत पिता श्री रवींद्र राजपूत कक्षा 6 वीं ने खेल क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए संभाग स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किया है। खिलाड़ी छात्रा का चयन अंडर-14 माइनस 26 किलो वर्ग में हुआ है, जबकि परिधि ने पूर्व में भी होने वाली राष्ट्रिय खेल गतिविधि डोजो/कराटे में इंदौर में भी राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान के साथ स्वर्ण पदक हासिल की l विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी ने इस अवसर पर कहा, "हमारे छात्रl की यह सफलता विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। यह उनकी कड़ी मेहनत और खेल के प्रति समर्पण का परिणाम है।" विद्यालय प्रशासन ने बताया कि संभाग स्तरीय प्रतियोगिता की तैयारी के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। प्रशिक्षक राष्ट्रीय कराटे कोच खान सर ने विश्वास जताया कि छात्रl आगामी होने वाले संभाग स्तरीय खेल में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगी। यह उपलब्धि न केवल छात्रों के व्यक्तिगत विकास को दर्शाती है, बल्कि विद्यालय की खेल संस्कृति, शरीरिक मानसिक रूप से भी मजबूत बनlती है l
छlत्रा की इस उपलब्धि के लिए शाला विकास समिति के संरक्षक, लखन लाल सोनकर,अध्यक्ष छत्रधारी सोनकर,उपाध्यक्ष सियाराम सोनकर,कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सोनकर, सचिव.सूरज सोनकर,सह सचिव.सतीश सोनकर, संस्था के प्रचार्य यशोदा योगी, उप प्राचार्य भारती वर्मा, प्रधान पाठक सोहागा देवांगन, खेलप्रभारी हंसराज जलक्षत्री ने इनके उज्जवल भविष्य. के लिए शुभकामनाएं की एवं बधाई दी l

