देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा धरती केप्रथमइंजीनियर,,,दीवान
देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा धरती केप्रथमइंजीनियर,,,दीवान
आरंग
पूरे देश में भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जयंती पूरी श्रद्धा व आस्था से मनाया गया इस अवसर पर विविध धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन रखा गया इसी तारतम्य में गांधी ग्राम ट्रांसपोर्टरों द्वारा भागवत प्रवक्ता पं छत्रधर दीवान के मार्गदर्शन मेंछतौना स्थित कार्यालय में देवशिल्पी भगवान श्री विश्वकर्मा जी की भव्य मूर्ति स्थापित कर विधिवत हवन पूजन किया गया आरंग से सत्यम महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वाहनों का पूजन सम्पन्न कराया पंडित दीवान ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा जी धरती के प्रथम इंजीनियर हैं जब मगध नरेश जरासंध ने मथुरा पुरी पर लगातार सत्रह बार आक्रमण किया तो योगेश्वर कृष्ण की प्रेरणा से देवशिल्पी विश्वकर्मा भगवान ने समुद्र के अंदर ही द्वारिका एवम सुदामा के लिए सुदामा पूरी का निर्माण किया भगत यादव रेवा यादव चुकेश यादव दीपक साहू सुरेश साहू ने बताया कि इस कड़ी में आचार्य श्री के निर्देशन में यज्ञ अनुष्ठान महाआरती पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण किया 18 सितंबर को पूजा अर्चना पश्चात ससम्मान मूर्ति विसर्जन किया गया