ब्रह्माकुमारीज़ आरंग मे हुआ कार्यक्रम,गुरुकृपा से जीवन में आती है दिव्यता ---दीवान - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ब्रह्माकुमारीज़ आरंग मे हुआ कार्यक्रम,गुरुकृपा से जीवन में आती है दिव्यता ---दीवान

 ब्रह्माकुमारीज़ आरंग मे हुआ कार्यक्रम,गुरुकृपा से जीवन में आती है   दिव्यता    ---दीवान 



आरंग

  बड़े भाग्य से परमात्मा की कृपा से मानव जीवन तो मिल जाता है पर मानव बनने में पूरा जीवन बीत जाता है किंतु जब शिष्य किसी सच्चे सदगुरु की शरण ग्रहण करता तो अंतःकरण के सारे दोष अंधकार मिट जाता है और जीवन में दिव्यता आ जाती है शिक्षा के विविध क्षेत्रों में जहां एक ओर देश ने उत्तरोत्तर प्रगति की है वहीं नैतिक शिक्षा व संस्कार के  अभाव में समाज में नैतिक मूल्यों का ह्रास हुआ है उक्त प्रेरक विचार भागवत प्रवक्ता पं छत्रधर दीवान के हैं उन्होंने कहा कि अपने दिव्य ज्ञान से एक स्वस्थ स्वच्छ समाज व देश के निर्माण में प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी संस्थान की महती भूमिका है विगत दिवस प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी विद्यालय अमर ज्योति भवन गुढियारी पारा आरंग में नगर के 200 शिक्षकों को सम्मानित किया गया संस्था द्वारा शिक्षक समाज का सम्मान 

प्रेरणादायी है पूर्वकाल में गुरुकुल की परम्परा थी जहां गुरु अपने शिष्यों को नैतिकता का पाठ पढ़ाते थे किंतु नई शिक्षा नीति के चलते पाठ्यक्रम से नैतिक शिक्षा गायब हो गई जिसके चलते नैतिक मूल्यों का पतन हुआ है सनातन धर्म परिषद के भागवत प्रवक्ता ने पाठ्यक्रम में नैतिक शिक्षा को अनिवार्य रूप से शामिल करने का आग्रह किया है उक्त जानकारी अमर ज्योति भवन गुढियारी पारा आरंग के ब्र. कु. मोहन भाई ने दी है

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads