मिडिल स्कूल संडी के बच्चों ने भगवान गजानन को नम आंखों से दी विदाई शिक्षक दिवस का भी आयोजन
मिडिल स्कूल संडी के बच्चों ने भगवान गजानन को नम आंखों से दी विदाई शिक्षक दिवस का भी आयोजन
आरंग,,
मिडिल स्कूल संडी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणेशोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ बच्चों ने नित्य प्रति प्रातः व सायंकालीन बेला में विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश का पूजन अर्चन व आरती कर विश्व शांति व जन कल्याण की कामना की और अनंतचतुर्दशी को विधि विधान से हवण पश्चात नम आंखों से भावभीनी विदाई दी गई विदित हो कि शाला में विगत ग्यारह वर्षों से भगवान श्री गणेश जी की स्थापना की जाती है शाला के वरिष्ठ शिक्षक पं छत्रधर दीवान सी ए सी युवराम साहू टी के कोटरे अरुण कुमार धीवर गणेशराम साहू धनंजय साहू शिक्षिका रंजना धीवर की उपस्थिति में पूर्व राष्ट्रपति का जन्मदिन भी शिक्षक दिवस के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया गया शिक्षकों ने अपने उद्बोधन में बच्चों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है