*राजिम से रायपुर रेल मार्ग मुख्यमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ --छत्तीसगढ़ में विकास की नई रफ़्तार - रेल कनेक्टिविटी का लगातार विस्तार* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*राजिम से रायपुर रेल मार्ग मुख्यमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ --छत्तीसगढ़ में विकास की नई रफ़्तार - रेल कनेक्टिविटी का लगातार विस्तार*

 *राजिम से रायपुर रेल मार्ग मुख्यमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ --छत्तीसगढ़ में विकास की नई रफ़्तार - रेल कनेक्टिविटी का लगातार विस्तार*



राजिम-रायपुर के बीच नई मेमू ट्रेन सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।*



*राजिम – रायपुर के बीच नई मेमू ट्रेन सेवा (व्हाया- अभनपुर ,मंदिर हसौद) ।*




*राजिम से रायपुर – अब सफ़र तेज़, सस्ता और सुविधाजनक अब कुल मिलाकर 03 ट्रेनों की सुविधा रायपुर से राजिम का किराया मात्र ₹15।*  


*समय की बचत ,पर्यावरण हितैषी ,तीर्थयात्रियों के लिए आसान पहुँच रेल मार्ग ।*








*राजिम से अभनपुर होते हुए रायपुर तक अब आरामदायक यात्रा की शुरुआत ।*


नवापारा- राजिम /रायपुर 


                     भारतीय रेल छत्तीसगढ़ में रेल सेवाओं और अवसंरचना के उन्नयन के लिए प्रतिबद्ध है । वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य में रेलवे की यात्री सुविधाएं प्रगति पर हैं । आपको यह जानकर हर्ष होगा कि छत्तीसगढ़ के लिए बेहतर रेल कनेक्टिविटी हेतु, माननीय श्री विष्णु देव साय जी, मुख्यमंत्री  –छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आज दिनांक 18 सितंबर 2025 को राजिम – रायपुर नई मेमू ट्रेन  रेल सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया । राज्य में रेल परिवहन को और मजबूत करेंगी, जिससे यात्री एवं माल परिवहन के बढ़ने से रेल राजस्व में बढ़ोतरी होगी। यह गाड़ियां चलने से 03 ट्रेनों की सुविधा राजिम से रायपुर के बीच उपलब्ध रहेगी। राजिम से रायपुर के बीच किराया मात्र 15 रुपए होगा।


             इस अवसर पर राजिम रेलवे स्टेशन पर माननीय मंत्री - वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता, संसदीय कार्य श्री केदार कश्यप जी, माननीय मंत्री – खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्री दयाल दास बघेल जी, माननीय सांसद - रायपुर श्री बृजमोहन अग्रवाल जी, माननीया सांसद - महासमुंद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी जी, माननीय विधायक - राजिम श्री रोहित साहू जी, माननीय विधायक - अभनपुर श्री इंद्र कुमार साहू जी, माननीय अध्यक्ष - जिला पंचायत रायपुर श्री नवीन कुमार अग्रवाल जी, माननीय अध्यक्ष - जिला पंचायत गरियाबंद श्री गौरी शंकर कश्यप जी, माननीया अध्यक्षा - नगर पालिका गोबरा नवापारा श्रीमती ओम कुमारी संजय साहू जी, माननीय अध्यक्ष - नगर पंचायत राजिम श्री महेश यादव जी,सहित अन्य सांसद व विधायक जनप्रतिनिधिगण, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे  महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश जी, मंडल रेल प्रबंधक रायपुर श्री दयानंद जी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अवधेश कुमार त्रिवेदी जी  सहित रेलवे अन्य  अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।


            राजिम रेलवे स्टेशन पर इस मेमू ट्रेन के शुभारंभ के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस सेवा से प्रदेशवासियों को अभनपुर मार्ग से होते हुवे राजधानी रायपुर रेल मार्ग से  आने- जाने में आसानी एवं समय बचत होगी । इस नई मेमू ट्रेन सेवा के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी का छत्तीसगढ़ के निवासियों की ओर से आभार प्रगट किया । उन्होंने छत्तीसगढ़ में चल रही रेल परियोजनाओं तथा अमृत भारत स्टेशन योजना का भी उल्लेख किया तथा उन्होंने  कहा कि राजिम से रायपुर तक की यात्रा और सुगम हो जाएगी, जिससे व्यापार, शिक्षा, पर्यटन और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा एवं रायपुर से राजिम के पवित्र स्थलों तक आसान पहुँच होगी ।


           राजिम - रायपुर के मध्य मेमू ट्रेन सेवा की शुरुआत से स्थानीय निवासियों को लाभ मीलेगा । यह नई राजिम-रायपुर मेमू ट्रेन, जो 2025 में अभनपुर-राजिम विस्तार के हिस्से के रूप में शुरू की गई है । रायपुर-राजिम क्षेत्र के लगभग 25 लाख लोगों को बेहतर रेल कनेक्टिविटी प्रदान करके सीधे लाभ पहुँचायेगी । दैनिक यात्रियों के लिए यह तेज और किफायती यात्रा प्रदान करती है, जिससे भीड़भाड़ वाली बसों पर निर्भरता कम होगी और प्रति यात्रा 30-45 मिनट की बचत भी होगी, जो कार्य या परिवार के लिए अधिक समय बचत में बदल जाती है । इस रेल सेवा से तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा: रायपुर से राजिम के पवित्र स्थलों तक आसान पहुँच से सहूलियत होगी, खासकर कुंभ मेला जैसे त्योहारों के दौरान, जब भीड़ बढ़ जाती है। पर्यावरणीय दृष्टि से, सड़क से रेल परिवहन में बदलाव ईंधन खपत और प्रदूषण को कम करता है, जो छत्तीसगढ़ के हरित पहलों का समर्थन करता है । समग्र रूप से, यह राजमार्गों पर भीड़ कम करेगा, सुरक्षा बढ़ेगी (कम दुर्घटनाएँ), और ग्रामीण आध्यात्मिक केंद्रों को शहरी क्षेत्रों से जोड़कर क्षेत्रीय विकास को प्रोत्साहित करेगा ।


*समय सारिणी -* 


           गाड़ी संख्या 06767 राजिम - रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रेल सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया । इस गाड़ी में 08 कोच रहेगें । गाड़ी संख्या 06767 राजिम - रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन एक फेरे के साथ किया गया । राजिम- रायपुर-राजिम मेमू पैसेंजर का नियमित परिचालन दिनांक 19 सितम्बर 2025 से किया जायेगा जिसका गाड़ी संख्या एवं समय सारणी इस प्रकार है – 


 *गाड़ी संख्या 68766/68767  रायपुर – राजिम- रायपुर  मेमू पैसेंजर समय सारणी*


                 गाड़ी संख्या 68766 रायपुर - राजिम  मेमू पैसेंजर  रायपुर स्टेशन से सुबह 4.45 मिनट को रवाना हो कर, 05:03- 05:05 बजे मंदिर हसौद, 05:15 - 05:16 बजे सी.बी.डी (पीएच) , 05:30 - 05:32 बजे केंद्री , 05:43 - 05:45  बजे अभनपुर , 05:56 - 05:57  बजे मानिक चौरी हॉल्ट, 06.20 बजे राजिम पहुचेगी । इसी तरह गाड़ी संख्या 68767 राजिम - रायपुर मेमू पैसेंजर राजिम रेलवे स्टेशन से सुबह 06.45 बजे  रवाना हो कर , 06:59 - 07:00 बजे  मानिक चौरी हॉल्ट , 07:13 - 07:15 बजे  अभनपुर ,07:26 - 07:28 बजे केंद्री , 07:41 - 07:42 बजे  सी.बी.डी (पीएच)  , 07:53 - 07:55 बजे  मंदिर हसौद , 08:20 बजे  रायपुर पहुचेगी ।


*गाड़ी संख्या 68760/68761 रायपुर - अभनपुर –रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन का राजिम तक विस्तार –*

                       गाड़ी संख्या 68760/68761 रायपुर – अभनपुर- रायपुर मेमू पैसेंजर का परिचालन रायपुर - अभनपुर स्टेशनों के मध्य तक किया जा  रहा था । अब इस गाड़ी संख्या का विस्तार राजिम स्टेशन तक किया जायेगा ।  जिसका समय सारणी इस प्रकार से है-  

                गाड़ी संख्या 68760 रायपुर - अभनपुर मेमू ( वर्तमान ) का परिचालन समय सारणी रायपुर स्टेशन से 09:00 बजे को रवाना हो कर  09:18 - 09:20 बजे मंदिर हसौद ,09:32 - 09:33 बजे सी.बी.डी (पीएच), 09:50 - 09:52 बजे केंद्री ,10:10 बजे अभनपुर ।   इसी गाड़ी संख्या 68760 रायपुर - अभनपुर मेमू (विस्तार) का परिचालन राजिम तक विस्तार किया जा रहा है जिसका समय सारणी - रायपुर स्टेशन से 09:00 बजे को रवाना हो कर , 09:18 - 09:20 बजे मंदिर हसौद , 09:30 - 09:31 बजे सी.बी.डी (पीएच) , 09:45 - 09:47 बजे केंद्री , 09:58 - 10:00 बजे अभनपुर,10:11-10:12 बजे मानिक चौरी हॉल्ट , 10:35 बजे राजिम पहुचेगी ।


       गाड़ी संख्या 68761 अभनपुर – रायपुर  मेमू ( वर्तमान ) का परिचालन समय सारणी अभनपुर स्टेशन से 10:20 बजे को रवाना हो कर , 10:28 - 10:30 बजे केंद्री, 10:42 - 10:43 बजे सी.बी.डी (पीएच) , 11:00 - 11:02 बजे मंदिर हसौद, 11:45 बजे रायपुर । गाड़ी संख्या 68761 राजिम - रायपुर मेमू (विस्तार ) का परिचालन  विस्तार  किया जा रहा है जिसका समय सारणी - राजिम स्टेशन से 11:10 बजे को रवाना हो कर, 11:24 - 11:25 मानिक चौरी हॉल्ट, 11:38 - 11:40 अभनपुर स्टेशन,  11:51 - 11:53 बजे केंद्री, 12:06 -12:07 बजे सी.बी.डी (पीएच) , 12:18 - 12:20 बजे मंदिर हसौद, 12:45 बजे रायपुर पहुचेगी ।


*गाड़ी संख्या 68762/68763 रायपुर – अभनपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन का राजिम तक विस्तार –*

             गाड़ी संख्या 68762 रायपुर - अभनपुर मेमू ( वर्तमान ) का परिचालन समय सारणी रायपुर स्टेशन से 16:20 बजे को रवाना हो कर , 16:38 - 16:40 बजे मंदिर हसौद , 16:52 - 16:53 बजे सी.बी.डी (पीएच) , 17:10 - 17:12 बजे केंद्री , 17:30 बजे अभनपुर  । गाड़ी संख्या 68762 रायपुर – राजिम  मेमू ( विस्तार ) का परिचालन समय सारणी रायपुर स्टेशन से 16:20 बजे को रवाना हो कर , 16:38 - 16:40 बजे मंदिर हसौद , 16:50 - 16:52 बजे सी.बी.डी (पीएच) , 17:05 - 17:07 बजे केंद्री , 17:18 – 17:20 बजे अभनपुर , 17:31 – 17:32 बजे मानिक चौरी हॉल्ट , 18:00 बजे राजिम पहुचेगी ।


               गाड़ी संख्या 68763  अभनपुर - रायपुर मेमू ( वर्तमान ) का परिचालन समय सारणी अभनपुर स्टेशन से 18:10 बजे को रवाना हो कर , 18:18 - 18:20 बजे केंद्री , 18:32 - 18:33 बजे सी.बी.डी (पीएच) , 18:45 - 18:47 बजे मंदिर हसौद , 19:20 बजे रायपुर  पहुचेगी ।  गाड़ी संख्या 68763 राजिम - रायपुर मेमू ( विस्तार ) का परिचालन समय सारणी राजिम स्टेशन से 18:30 बजे को रवाना हो कर , 18:44 - 18:45 बजे मानिक चौरी हॉल्ट , 18:58 - 19:00 बजे अभनपुर , 19:11 -  19:13 बजे केंद्री , 19:26 - 19:27 बजे सी.बी.डी (पीएच) , 19:38 - 19:40 बजे मंदिर हसौद , 20:15 बजे रायपुर  पहुचेगी ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads