संस्कृति-- चरौदा में नाचा कलाकारों ने जीता दर्शको का दिल,विलुप्त हो रही है नाचा विधा
संस्कृति-- चरौदा में नाचा कलाकारों ने जीता दर्शको का दिल,विलुप्त हो रही है नाचा विधा
आरंग
ग्राम चरौदा में विश्वकर्मा जयंती को बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। ग्राम के श्रीविश्वकर्मा मजदूर संघ ने विश्वकर्मा जी की प्रतिमा स्थापित कर विधिविधान से पूजा आराधना की। तथा इस उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ी शतरंज नाच पार्टी मानपुर दर्रा की टीम को आमंत्रित किया।ग्रामीणों ने बताया रातभर नाचा कलाकारों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। लोग परिवार सहित रात भर नाचा का लुत्फ उठाते रहे।वहीं आयोजकों का कहना है नाचा विधा अब छत्तीसगढ़ की संस्कृति से विलुप्त होता जा रहा है। पहले नाचा मनोरंजन और सामाजिक संदेश का सशक्त माध्यम था। किंतु बढ़ते आधुनिकता और टीवी मोबाइल के प्रचलन से कलाकारों को काम नहीं मिल पाता।
आज भी नाचा कलाकारों की जीवंत प्रस्तुति दर्शकों को भावविभोर कर देती है।इसलिए यहां नाचा कार्यक्रम को प्राथमिकता से आमंत्रित किया जाता हैं।वहीं बड़ी संख्या में ग्रामीण रातभर नाचा का लुत्फ उठाते रहे।