सक्षम दिव्यांग आवासीय विद्यालय राजिम मे मनमोहक माता रानी की झाकी एवं गरबा नृत्य का आयोजन
सक्षम दिव्यांग आवासीय विद्यालय राजिम मे मनमोहक माता रानी की झाकी एवं गरबा नृत्य का आयोजन
राजिम
सक्षम दिव्यांग आवासीय विद्यालय राजिम जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ में नवरात्र के पवन पर्व पर संध्या कालीन गरबा डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया था इस पूरे कार्यक्रम में में दिव्यांग बच्चो ने अपने कला का प्रदर्शन करते हुए अपने सुंदर वाणी से माता रानी की भजन कीर्तन करते हुए जस गीत सेवा गीत गाकर आज के कार्यक्रम में समा बाधा बड़े खुशी की बात आज हमारे विद्यालय बालिका माता रही के नावों रूपों का झांकी निकाला जो बड़ा ही सुहाना मनमोहक दृश्य रहा ऐसा लग रहा था मानो माता रानी साक्षात हमारे विद्यालय में आगमन हुआ हो माता रानी की भजन कीर्तन करते हुए स्कूल प्रधान पाठक उमेश्वरी ने माता रानी के सभी रूपों की जानकारी देते हुए माता रानी की महिमा का बखान करते हुए सांस्कृतिक धरोहर को बनाए रखने का एक अनोखा प्रयास हमारा विद्यालय करता है उसी क्रम में भारतीय संस्कृति का एक अनोखा पर्व नवरात्र जिसमें माता रानी की पूजा अर्चना पूरे उनके नौ स्वरूपों का करते है जो हमारे जीवन में एक सकारत्मक ऊर्जा का संचार करता ऐसे पवन पर्व को विद्यालय में बड़े उत्साह से मनाना एक परम्परा और भारतीय संस्कृति का सम्मान है गरबा डांडिया करवाना तो एक मात्रा माता जी के पवन पर्व में अपनी खुशी जाहिर करना है कि जीवन में शिक्षा के साथ खेल कूद मनोरंजन भी हमारे दैनिक दिनचर्या को ऊर्जावान बनाना एवं सदा खुश रहने और सबको खुशी देने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करना इस प्रकार विद्यालय परिवार का इस प्रकार के आयोजन हेतु आभार व्यक्त करते हुए सभी साथियों को नवरात्र की शुभकामना देते हुए मंगलमय जीवन का आशीर्वाद माता रानी से प्रार्थना कर आज के कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा किया गया, इस पावन पर्व में विद्यालय परिवार विशेष शिक्षक ढालेंद्र मानिकपुरी, अनिल मानिकपुरी संजय शुक्ला, कमलकांत, चांदनी सिंहा, केयर टेकर डिगेश्वरी विश्वकर्मा, राजेंद्र यादव, रसोइया रुक्मणि दादी, हितेश्वरी ध्रुव तारणि निषाद मौजूद रहे।