सीआरपीएफ ने आरंग में चलाया वृहत स्वच्छता अभियान स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने किया अपील
सीआरपीएफ ने आरंग में चलाया वृहत स्वच्छता अभियान
स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने किया अपील
आरंग
स्वच्छता ही सेवा है के तहत् उप महानिरीक्षक अजय कुमार सिंहग्रुप केंद्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल भिलाई के नेतृत्व में आरंग के बस स्टैंड एवं आसपास के क्षेत्र में वृहत स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, शिक्षक, जन-प्रतिनिधि नागरिक, सीआरपीएफ के जवानों व सामाजिक संगठनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।इस अवसर पर सीआरपीएफ ने बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमुदाय को स्वच्छता का शपथ दिलाते हुए कहा स्वच्छता अभियान को सफल बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।इस अभियान के माध्यम से स्वच्छता के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करना हम सबका लक्ष्य है।इस मौके पर सीआरपीएफ जवानों ने आम जनसमुदाय के साथ मिलकर बस स्टैंड व आसपास की साफ-सफाई करते हुए स्वच्छता जागरूकता नारे और गीत के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। वही कमांडेंट अजय कुमार सिंह ने समुदाय को स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला और इस वर्ष स्वच्छता अभियान का थीम 'स्वच्छोत्सव' बताया।साथ ही बच्चों को चाकलेट व स्वच्छता सामग्री भी वितरण किए। वही छत्तीसगढ़ चर्म शिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष ध्रुवकुमार मिर्धा व नगर के सामाजिक संगठनों ने सीआरपीएफ द्वारा आरंग में वृहत स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाकर जनसमुदाय को प्रेरित करने की पहल का स्वागत किया। वृहत स्वच्छता अभियान में
नपा उपाध्यक्ष हीरामन कोसले, महामंत्री भाजपा मंडल आरंग अशोक चंद्राकर
पार्षद गोलू कंड्रा, विक्रम परमार, तोषण साहू, कन्या शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला आरंग से प्रधान पाठक भूखन लाल चंद्राकर, शिक्षक द्वय घनश्याम गिलहरे, भैय्यालाल जायसवाल, शिक्षिका नीमा चतुर्वेदी, नमिता मांझी, नीलम देवांगन, स्वयंसेवी संस्था पीपला वेलफेयर फाउंडेशन से दूजेराम धीवर, महेन्द्र पटेल, कोमल लाखोटी,अभिमन्यु साहू ,संजय मेश्राम प्रतीक टोंड्रे, सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों सीआरपीएफ जवानों व नागरिकों ने भाग लिया। स्वच्छता अभियान के सफल आयोजन में अहम् भूमिका उप कमांडेंट अजय सिंह,निरीक्षक यू एस टंडन, निरीक्षक चतुर्वेदी,उप निरीक्षक दिलधर उरांव सहित अन्य जवानों का रहा।