विकासखंड स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,प्रतियोगिता में भाग लेना ही बड़ी बात है -वर्मा
विकासखंड स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,प्रतियोगिता में भाग लेना ही बड़ी बात है -वर्मा
आरंग
विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक मातलीनंदन वर्मा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि व जागरूकता लाने शासकीय अरूंधति देवी उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय आरंग में विकासखंड स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें पूरे विकासखंड के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।इस प्रतियोगिता का आयोजन हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी स्तर पर किया गया।जिसमें भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को बीआरसीसी मातलीनंदन द्वारा प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।सभी विजयी प्रतिभागी
विकासखंड का प्रतिनिधित्व जिला स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे।इस अवसर पर बीआरसीसी वर्मा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि मेरे नजर में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी विजयी हैं।अर्थात प्रतियोगिता में भाग लेना ही अपने आप में बहुत बड़ी बात होती है। इसलिए हमें समय - समय पर आयोजित होने वाले ऐसे आयोजनों में अवश्य भाग लेते रहना चाहिए। जिससे हमारे ज्ञान में सतत् वृद्धि होती रहे।
प्रतियोगिता का नेतृत्व प्रभारी व्याख्याता श्रीमती अपर्णा तिवारी व्याख्याता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला मंदिर हसौद तथा शिक्षक रवि वर्मा व्याख्याता महात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रीवा ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संकुल समन्वयक सुरेंद्र सिंह चंद्रसेन, शेख मोहम्मद, युवराम साहू, उगेश साहू, गिरजा शंकर अग्रवाल, लोकनाथ साहू , शिक्षक कमलेश साहू, विक्रम चंद वर्मा, खेमराज कुंभकार, श्रीमती रेखा चक्रधारी की अहम् भूमिका रही।