सरस्वती शिशु मंदिर गरियाबंद में विभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

सरस्वती शिशु मंदिर गरियाबंद में विभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

 सरस्वती शिशु मंदिर गरियाबंद में विभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ



235 प्रतिभागी भैया-बहनों और 18 संरक्षक आचार्यों की उपस्थिति

गरियाबंद, धमतरी और महासमुंद जिले की टीमों ने दिखाया जोश


गरियाबंद

 सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर, छत्तीसगढ़ की योजना अनुसार तीन दिवसीय विभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ 26 सितंबर 2025 को सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद में हुआ। यह प्रतियोगिता 28 सितंबर 2025 तक चलेगी।


इस प्रतियोगिता में गरियाबंद, धमतरी और महासमुंद जिले के 235 भैया-बहन खिलाड़ी तथा 18 संरक्षक आचार्य/दीदी शामिल हुए।


उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि रघुवंश चंद्राकर जी (पूर्व जनपद उपाध्यक्ष गरियाबंद) रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में रूपेंद्र कुमार साहू (जिला प्रतिनिधि गरियाबंद), प्रेमलाल साहू जी (जिला संघ चालक), मानिक राम साहू जी (रायपुर एवं राजिम विभाग समन्वयक) तथा अध्यक्षता सत्य प्रकाश मानिकपुरी जी (व्यवस्थापक, भूतेश्वर नाथ बाल संस्कार समिति गरियाबंद) ने की।


इस अवसर पर रिखीराम यादव जी (अध्यक्ष, नगर पालिका गरियाबंद), मनोज चंद्राकर जी (संकुल समन्वयक गरियाबंद), श्रीमती वर्षा तिवारी जी, चैन सिंह बघेल जी (प्राचार्य) तथा विद्यालय के समस्त आचार्य, दीदी एवं भैया-बहन उपस्थित रहे।


मुख्य अतिथि रघुवंश चंद्राकर जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल के माध्यम से ही बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास संभव है। खेल ही जीवन जीने की कला सिखाता है। अध्यक्ष सत्य प्रकाश मानिकपुरी जी ने भी अपने संबोधन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलों से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads