*छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ने स्कूल शिक्षा मंत्री का जताया आभार*
*छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ने स्कूल शिक्षा मंत्री का जताया आभार*
दुर्ग
छत्तीसगढ़ सहायक/समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला अध्यक्ष दुर्ग कृष्ण कुमार वर्मा और ब्लॉक अध्यक्ष पाटन चेतन सिंह परिहार ने शासकीय विद्यालयों के लिए शनिवार प्रातः कालीन शाला संचालन का आदेश जारी करने पर स्कूल शिक्षा मंत्री माननीय गजेंद्र यादव का आभार व्यक्त किया।
विगत दिनों स्कूल शिक्षा मंत्री के पाटन प्रवास पर छत्तीसगढ़ सहायक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ने भव्य स्वागत और अभिनंदन कर छात्रहित में पूर्व की भांति शनिवार को प्रातः कालीन शाला संचालन करने की मांग की थी। और अवगत कराया था कि शनिवार के शाला संचालन समय परिवर्तन से साप्ताहिक योग एवं व्यायाम अन्य पाठ्यसहगामी गतिविधियां प्रभावित हो रही है। जिस पर माननीय स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा शीघ्र आदेश जारी करने और अधिकारियों को निर्देशित करने का आश्वासन दिया था।