विकासखंड से 6000 बच्चों ने लिया भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में भाग
विकासखंड से 6000 बच्चों ने लिया भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में भाग
संस्कृति,धर्म ,शास्त्र के प्रश्नों में उलझे नजर आए विद्यार्थी
आरंग
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा, इस वर्ष भी प्रदेश भर में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2025 का आयोजन हुआ। जिसमें प्रदेश भर के लाखों छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में शामिल हुए।वहीं जिला संयोजक रामपाल तिवारी के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखंडों में परीक्षा आयोजित हुआ। जिसमें आरंग विकासखंड से करीब 6000 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा में पूछे भारतीय संस्कृति,धर्म, शास्त्रों से संबंधित अनेक प्रश्न बच्चों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा। बच्चे इन प्रश्नों के जवाबों में उलझे नजर आए। वहीं अंचल के अनेक विद्यालयों में भी यह परीक्षा आयोजित हुआ। जिनमें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा में भी बड़ी संख्या में इस परीक्षा में छात्र छात्राओं ने भाग लिया।यहां के नवाचारी शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल ने बताया यहां हर साल बच्चे बड़ी संख्या में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में भाग लेते हैं। जिसमें कई बार विकासखंड व जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं।इस बार भी यहां 103 छात्र छात्राओं ने इस परीक्षा में उत्साह से भाग लिया। वहीं यहां के शिक्षको और बच्चों ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय संस्कृति, धर्म, शास्त्रों का ज्ञान सहित ओएमआर शीट के माध्यम से परीक्षा देने का अनुभव मिलता है।जो बहुत ही उपयोगी और महत्वपूर्ण है। रविवार को इस परीक्षा के आयोजन के संबंध में गायत्री शक्तिपीठ आरंग से विकासखंड समन्वयक जगमोहन चंद्राकर व व्यवस्थापक पवन साहू के नेतृत्व में बैठक आहूत कर परिजनों को परीक्षा संचालन का दायित्व सौंपा था।जिसमें प्रमुख रूप से ओमप्रकाश साहू,रामानुज हिरवानी, ईश्वरी साहू,जितेंद्र साहू, शिवदयाल वर्मा,बृजलाल यादव, गैंदलाल साहू, महिला मंडल से सावित्री सोनकर, पुष्पांजलि मोहंती ,लता साहू, संध्या चन्द्राकर सहित अन्य गायत्री परिवार से जुड़े परिजनों व सदस्यों ने परीक्षा के सफल संचालन में अहम् भूमिका निभाई।