कोसरंगी में लोकसभा सांसद खेल महोत्सव का ज़ोन स्तरीय सफल आयोजन, 41 गांवों के खिलाड़ियों ने दिखाया दम - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

कोसरंगी में लोकसभा सांसद खेल महोत्सव का ज़ोन स्तरीय सफल आयोजन, 41 गांवों के खिलाड़ियों ने दिखाया दम

 कोसरंगी में लोकसभा सांसद खेल महोत्सव का ज़ोन स्तरीय सफल आयोजन, 41 गांवों के खिलाड़ियों ने दिखाया दम



कोसरंगी/आरंग

 लोकसभा सांसद खेल महोत्सव के तहत ज़ोन स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन कोसरंगी हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में किया गया। इस भव्य आयोजन में आसपास के 41 गांवों के प्रतिभाशाली प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उद्घाटन अवसर पर डीईओ रायपुर हिमांशु भारतीय ने टास कराते हुवे सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुवे  खेलो को जीवन का अभिन्न अंग बताया वही बीईओ आरंग दिनेश शर्मा ने कहा कि खेलों से मानसिक शारीरिक विकास के साथ अनुशासन एवं टीम भावना तथा नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।

खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने और खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस महोत्सव में विभिन्न प्रकार के पारंपरिक और लोकप्रिय खेलों का आयोजन किया गया, इनमें खो-खो, कुश्ती, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, भारोत्तोलन (भारततोलन), शतरंज, कबड्डी, फुगड़ी, रस्साकस्सी और रस्सी कूद जैसे खेल शामिल थे।



प्रतिभागियों के साथ-साथ दर्शकों में भी गज़ब का उत्साह देखने को मिला, खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी, जनप्रतिनिधि गण और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस दौरान प्राचार्य अनीता कुंती लकड़ा,संकुल समन्वयक गण सुदर्शन दास, सुरेंद्र चंद्रसेन ,हरेंद्र साहू,अजय हरवंश,शाला विकास समिति के सदस्य गण,प्रधान पाठक गण और ग्राम वासियों ने खिलाड़ियों का ज़ोरदार समर्थन किया और पूरे आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

आयोजन समिति ने बताया कि इस तरह के महोत्सव ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सामने लाने और उन्हें एक बड़ा मंच प्रदान करने में सहायक होते हैं। इस ज़ोन स्तरीय आयोजन की सफलता ने खेल महोत्सव के आगामी चरणों के लिए उत्साह का माहौल बना दिया है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads