*दिपावली पर्व पर 21 को लक्ष्मी पूजन को लेकर कोई संशय नही*
*दिपावली पर्व पर 21 को लक्ष्मी पूजन को लेकर कोई संशय नही*
आरंग
*श्री देव पंचाग अनुसार इस वर्ष दीपावली पर्व 21अक्टूर को मनाया जायेगा इसमें किसी प्रकार शंका उचित प्रतीत नही हो रहा है अतः पूर्वजों का अनुशरण करें*
*पांच दिवसीय पर्व विवरण इस प्रकार है 18 अक्टूबर शनिवार को धनतेरस,19 अक्टूबर रविवार श्री हनुमत पूजन मासिक शिवरात्रि,20 अक्टूबर सोमवार नरक चतुर्दशी/रूपचौदस,21अक्टूबर मंगलवार दीपोत्सव, श्री महालक्ष्मी-कुबेरादि पूजन,श्री गौरी- गौरा स्थापना पूजन, 22 अक्टूबर बुधवार श्रीगोवर्धन पूजा,अन्नकूट, गौरी-गौरा विसर्जन, 23 अक्टूबर गुरुवार यम द्वितीया भाईदूज का पर्व मनाए*
*पं.पुरूषोत्तम शर्मा(परशू महराज)पं भानूप्रताप शर्मा,मुकेश शर्मा,कमल नारायण शर्मा,पवन शर्मा,माणिक लाल मिश्रा,राजेश शर्मा,संदीप कुमार शर्मा आदि ने बताया हमारे छत्तीसगढ क्षेत्र में प्राचीन काल से मध्य क्षेत्र रायपुर से प्रकाशित श्री देव पंचाग को मान्यता देते हुए पूर्वजों ने उसी के अनुसार सभी शुभ कार्य नामकरण, विवाह संस्कार,श्राद्धकर्म,पर्व,उत्सव व त्यौहारों को मनाते हुए आए हैं*
*इसलिए हम अपने पूर्वजों के द्वारा मान्यता दी गई श्री देव पंचाग अनुसार 21 अक्टूबर को दिपावली का त्यौहार मनाएं*