संकुल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में मोक्ष व हिना ने मारी बाजी, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत हुआ आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

संकुल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में मोक्ष व हिना ने मारी बाजी, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत हुआ आयोजन

 संकुल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में मोक्ष व हिना ने मारी बाजी, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत हुआ आयोजन



आरंग

 राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत संकुल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन संकुल प्राचार्य लायक सिंह डहरिया एवं संकुल समन्वयक हरीश दीवान के निर्देशन में किया गया। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के भाषा, सामान्य ज्ञान और गणितीय कौशल को परखने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।



इस रोचक प्रतियोगिता में खमतराई, गुखेरा, कलई और भोथली के 7 प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रश्नों के रोचक जवाब दिए।

प्रतियोगिता के परिणाम स्वरूप, खमतराई के मोक्ष यादव, हिना यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम पर बाजी मारी जबकि गुखेरा के कोमल देवांगन और भोथली की मेघा यादव द्वितीय स्थान पर रहे

इस अवसर पर, प्रधान पाठक गुखेरा अरविंद वैष्णव ने अपनी कविता*सोच को दे उड़ान* से बच्चों का उत्साहवर्धन किया और इस आयोजन मे सी एल एनेस्वरी ,तारकेस्वर डडसेना, हेमा बंजारे,भूषण जलक्षत्रि,सौरभ साहू, विष्णु धुर्व,ने अपनी सहभागिता निभाई। विजेताओं का मुंह मीठा कराया गया और उन्हें कंपास, पेन, कॉपी आदि उपहारों से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। यह आयोजन बच्चों में ज्ञान और प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देने में सफल रहा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads