अपार आईडी हर बच्चें के शैक्षणिक उपलब्धियों का लेखा जोखा है,केनलिये तकनीकी प्रशिक्षण सहकार्यशाला का आयोजन
अपार आईडी हर बच्चें के शैक्षणिक उपलब्धियों का लेखा जोखा है,केनलिये तकनीकी प्रशिक्षण सहकार्यशाला का आयोजन
अभनपुर /रायपुर
मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार राज्य के समस्त विद्यालयों में अध्यनरत सभी विद्यार्थियों का अपार आईडी अर्थात ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (स्वचालित स्थायी शैक्षणिक खाता रजिस्ट्री )हेतु विकासखंड अभनपुर के पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में अपार आईडी बनाने के कार्य में गतिशीलता लाने एवं अपार आई डी के कार्य को तीन दिवस के भीतर समस्त शालाओं में पूर्ण करने के उद्देश्य से समस्त शासकीय और प्राइवेट स्कूल जिनके स्कूल में अपार का कार्य पेंडिंग है या कोई ईरर है उसे ठीक करने केनलिये तकनीकी प्रशिक्षण सहकार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे जिला मिशन समन्वयक अरुण कुमार शर्मा ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी अभनपुर धनेश्वरी साहू ने समस्त उपस्थित विद्यालयों को सभी बच्चों का udise से आधार वेरिफिकेशन के बाद आपार बनाने एवं कोई तकनीकी दिक्कत होने पर विकासखंड या जिला टीम से संपर्क कर समाधान करने का निर्देश दिए इस अवसर पर सहायक विकासखंड शिक्षा राजेश साहू ,बीआरसी अभनपुर राकेश कुमार साहू ,तकनीकी एक्सपर्ट समग्र शिक्षा से वर्षा ,राकेश सोनकर ,तोरण यादव , हेमन्त कुमार साहू पीएमश्री सेजेस अभनपुर ,राजू निषाद ,एस आर साहू समेत विकासखंड से बड़ी संख्या में शिक्षकों की उपस्थिति रही ।