श्रद्धा व भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ जवारा विसर्जन, हजारों श्रद्धालु बने साक्षी – माँ शीतला का हुआ विशेष श्रृंगार - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

श्रद्धा व भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ जवारा विसर्जन, हजारों श्रद्धालु बने साक्षी – माँ शीतला का हुआ विशेष श्रृंगार

 श्रद्धा व भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ जवारा विसर्जन, हजारों श्रद्धालु बने साक्षी – माँ शीतला का हुआ विशेष श्रृंगार



गरियाबंद 

नगर के शीतला मंदिर में नौ दिनों तक चले नवरात्र सेवा व उत्सव का समापन बुधवार को ज्योत-जवारा विसर्जन के साथ श्रद्धा और उल्लासपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। प्राचीन परंपरा के अनुसार गाजे-बाजे, माता के जसगीत और भक्तिमय नारों के बीच हजारों श्रद्धालु छिंद तालाब पहुंचे, जहां विशेष पूजन-अर्चन के बाद जवारा का विसर्जन किया गया।


सुबह से ही महिलाएं, युवतियां और बालिकाएं अपने सिर पर जवारे सजाकर नगर के विभिन्न देवालयों से शीतला मंदिर पहुंचीं। यहां प्रज्वलित ज्योत और माता का विशेष श्रृंगार किया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं का विशाल जत्था जुलूस के रूप में छिंद तालाब की ओर रवाना हुआ। भक्तगण माता के भजनों और जसगीतों पर झूमते-नाचते नजर आए। वातावरण “जय माता दी” के जयकारों से गूंज उठा।


अष्टमी पर मंगलवार को ही दुर्गा पंडालों और मंदिरों में सुबह से हवन-पूजन शुरू हो गया था, जो देर रात तक चलता रहा। वहीं बुधवार को जवारा विसर्जन के अवसर पर नगर के हर मोहल्ले से माता भक्त बड़ी संख्या में शामिल हुए।


इस वर्ष नगरपालिका परिषद की ओर से जवारा विसर्जन में शामिल होने वाली महिलाओं और माताओं-बहनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई। विसर्जन के पश्चात सभी श्रद्धालुओं के लिए नाश्ता और नींबू पानी का वितरण किया गया। इसके लिए परिषद की विशेष टीम ने जगह-जगह सेवा दी। वहीं, सुभाष चौक में श्रीराम राज युवा संगठन द्वारा भी आम लोगों के लिए ठंडे पानी की विशेष व्यवस्था की गई, जिसका लाभ हजारों श्रद्धालुओं ने लिया।


थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव ने सम्भाल रखी थी कमान लगतार वो विसर्जन में बने रहे श्रद्धालुओ को कोई दिक्कत माँ हो साथ ही 

ट्राफिक से लेकर पुरे पुलिस प्रशासन की सख्त निगरानी

जुलूस और विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही। शीतला मंदिर से लेकर छिंद तालाब तक पुलिस बल की तैनाती रही। यातायात को नियंत्रित करने के लिए चौक-चौराहों पर पुलिस जवानों को लगाया गया था। विसर्जन स्थल पर भी बड़ी संख्या में जवान मौजूद रहे, जिन्होंने शांति और श्रद्धाभाव से पूरे आयोजन को सम्पन्न कराया।


नवरात्र की धार्मिक आस्था और लोक परंपरा से जुड़ा यह आयोजन गरियाबंद नगर में आस्था और उत्साह का अनोखा संगम बनकर सामने आया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads