*राजिम -- सीड बाल महाअभियान : दुर्गा पंडालों में पहुँचकर छात्रों ने बाँटे हरियाली के संदेश* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*राजिम -- सीड बाल महाअभियान : दुर्गा पंडालों में पहुँचकर छात्रों ने बाँटे हरियाली के संदेश*

 *राजिम -- सीड बाल महाअभियान : दुर्गा पंडालों में पहुँचकर छात्रों ने बाँटे हरियाली के संदेश*



राजिम

 शासकीय पं. रामबिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, राजिम के एक लाख सीड बाल महाअभियान ने अब नया आयाम छू लिया है। विद्यालय के इको क्लब, एनसीसी और साइंस क्लब से जुड़े छात्र-छात्राएँ इन दिनों नगर और आसपास के दुर्गा पंडालों में पहुँचकर श्रद्धालुओं को सीड बाल भेंट कर रहे हैं। 










अभियान के संयोजक डीआरजी इको क्लब एवं एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा और साइंस व मिशन लाइफ इको एवं यूथ क्लब की प्रभारी व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़ ने बताया कि दुर्गा महोत्सव जैसे बड़े आयोजनों में पहुँचकर छात्र-छात्राएँ आमजन को हरियाली का संदेश दे रहे हैं। मिट्टी और खाद से बने ये छोटे-छोटे बीज बॉल्स न केवल पौधों के रूप में जीवन देंगे, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश फैलाएँगे। बच्चों ने पंडालों में आए लोगों को समझाया कि वर्षा ऋतु में ये सीड बाल स्वतः अंकुरित होकर पौधे का रूप ले लेते हैं। इस सरल और सुलभ विधि से हर कोई वृक्षारोपण में भागीदार बन सकता है। पंडालों में उपस्थित श्रद्धालुओं ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि देवी पूजा के साथ-साथ यह हरियाली का संकल्प समाज को एक नई दिशा देगा। कई लोगों ने कहा कि बच्चों का यह प्रयास प्रेरणादायक है। पंडाल समिति के पदाधिकारियों ने भी छात्रों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ धार्मिक आयोजनों को और सार्थक बनाती हैं। व्याख्याता गायकवाड़ ने बताया कि आने वाले दिनों में यह अभियान और व्यापक रूप लेगा। न केवल विद्यालय और संस्थानों तक बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों और सार्वजनिक स्थलों तक भी यह हरियाली का संदेश पहुँचाया जाएगा। छात्रों ने संकल्प लिया कि वे आने वाले दिनों में और भी पंडालों, संस्थानों और ग्रामीण इलाकों में जाकर यह हरियाली का संदेश फैलाएँगे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads