युथ ब्रिगेड का परिचय संगोष्ठी सफलता पूर्वक संपन्न
सारथी समाज प्रगतिशील सामाजिक युवा जागरण मंच
युथ ब्रिगेड का परिचय संगोष्ठी सफलता पूर्वक संपन्न
तेज कुमार सारथी यूथ ब्रिगेड का कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष मनोनीत
युवाओं में स्वरोजगार के प्रति दिखा उत्साह
महासमुन्द:
छत्तीसगढ़ घासी घसिया सहिस सारथी कल्याण समिति के संरक्षण में प्रगतिशील सामाजिक युवा जागरण मंच के तत्वावधान में आयोजित शैक्षिक एवं व्यवसायिक कार्यशाला सह युवा संगोष्ठी का आयोजन का गत दिवस इडो क्लब व्ही आईपी रोड रायपुर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। उक्त आयोजन समाज के युवाओं द्वारा गठित प्रगतिशील सामाजिक युवा जागरण मंच के आह्वान पर कार्यक्रम में प्रदेश भर के युवाओं की गरिमामयी उपस्थिति में मुख्य अथिति माननीय श्री के. आर. सागर जी प्रदेश अध्यक्ष- घ. घा. स. सा. समाज कल्याण समिति छत्तीसगढ़, अध्यक्षता- माननीय नरेंद्र साहनी जी सह संयोजक प्रगतिशील सामाजिक युवा जागरण मंच, विशिष्ट अतिथि माननीय श्री शिव शंकर साहनी जी उप पुलिस अधीक्षक, माननीय श्री संतोष सागर जी अंतर्राज्यीय पनीर व्यवसायी, स्पेशल गेस्ट एवं प्रमुख मार्ग दर्शक माननीय श्री संजय गजघटे संयुक्त संचालक उद्योग रायपुर छत्तीसगढ़, माननीय श्री मिलिंद माटे सीनियर मैनेजर, पंजाब नेशनल बैंक, शास्त्री बाजार रायपुर, माननीय श्री अमित कुमार साहनी वरिष्ठ प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा, माननीय श्री शिवधन सागर जी लोन एक्सपर्ट एवं ऑपरेटर, माननीय श्री सी. आर. साहनी जी संरक्षक, प्रांतीय कमेटी, माननीय टी. आर. कुलदीप जी प्रांतीय कोषाध्यक्ष, माननीय श्रीमती सरोज सोनवानी जी जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रायगढ़ समस्त अतिथियों द्वारा माता करम सेनी दाई और भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की पूजा अर्चना के सामूहिक करम सेनी दाई आरती पश्चात अतिथियों का स्वागत यूथ ब्रिगेड की ओर से किया गया।
उक्त संगोष्ठी में उद्योग, व्यवसाय एवं शिक्षा से संबंधित विभिन्न मार्गदर्शन दिए गए जिसे सभी ने बड़ी गर्मजोशी के साथ वक्ताओं को सुना समझा एवं करतल ध्वनि से आभार प्रकट किये। सैकड़ों की तदात में उद्योग एवं रोजगार हेतु पंजीयन फॉर्म भरे गये साथ ही माननीय प्रांताध्यक्ष श्री के आर सागर जी द्वारा इस योजना के लिए टीम गठित कर अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने का आश्वासन दिया गया साथ ही उद्योग भवन रायपुर से पधारे संयुक्त संचालक महोदय से समाज के लोगों के पुस्तैनी व्यवसाय ढोलक, तबला, मांदर, आदि संगीत वाद्य यंत्र निर्माण को उद्योग की सूची में जोड़ कर उन्हें भी इस कार्य हेतु अनुदान देने की विशेष चर्चा किए। तेज बारिश होने के वावजूद भी लोग मार्गदर्शन पाने हेतु अपने अपने स्थान पर आसिन रहे। माहौल खुद ब खुद बयां कर रहे थे कि समाज में बदलाव अब विकास के रप्तार पर है। द्वितीय सत्र में सामाजिक जन का परिचय के साथ अविवाहित युवक युवतियों का भी परिचय कराया गया। अंत में कार्यक्रम के संयोजक शिव साहनी साहनी द्वारा तेज कुमार सारथी जी रायगढ़ को युथ ब्रिगेड का कार्यकरी अध्यक्ष के लिये नाम प्रस्तवित किया गया जिसे
प्रगतिशील युवा जागरण मंच के सभी ने सहर्ष सहमति देकर स्वागत किया। अंत मे कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी युवाओं का एवं समस्त अतिथियों का आभार प्रदर्शन संयोजक शिव साहनी द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन
तुलेन्द्र सागर शिक्षक एवं किशन सहिस जी फ़िल्म एक्टर द्वारा किया गया। उक्त विज्ञप्ति भीमा सागर सह संयोजक प्रगतिशील सामाजिक युवा जागरण मंच छत्तीसगढ़ ने दी।
इस संगोष्ठी में विभिन्न जिलों से तुलेंद्र सागर, टी. आर. कुलदीप, नरेंद्र साहनी, अमित साहनी, नवीन साहनी, अरुण बनर्जी, वेदेन्द्र सेन्द्रे, डॉ राजेंद्र सागर, अनिल सहिस, माता सरोज सोनवानी, अहिवरण सारथी, शिव साहनी, भीमा सागर, डी. के. सागर, जुगन साहनी, संतोष सारथी, शिवधन सागर, करन सागर, एडवोकेट सतीस सारथी , डॉ लोकेश सागर, बृजलाल मांझी सरायपाली, पुरंदर मांझी, सागर महानंद, भानु सागर, सानिया सारथी छुरा, लालबाई सारथी, अंजू सारथी शक्ति, वर्षा सारथी, शिलांजल सारथी, विक्रम सारथी, प्रीति सारथी, गायत्री सारथी, बुटकी सहिस, ज्योति सारथी, मीना सारथी, रथ बाई, अमिता सारथी, सक्रांति, धनमत बाई मीराबई, खागेश्वरी सोनवानी, हरिशंकर सारथी ढभरा, राजेश डोंगरे, राज सारथी, बुध्यारिन, गणेशी सहिस, विष्णु सारथी, धर्मेंद्र सागर, रूपेश साहनी, लक्ष्मीन बाई, रीना बाई,अर्पिता, भुनेश्वरी सारथी जयमुढ़ा, जानकी, रामलाल रायगढ़, विमला, निकिता, सोनल, अनिता, किसन सहिस बिलासपुर, रीना सहिस, सोहन सागर अकलतरा, मैथली, करम सिंग, सकुंतला, राहुल सिंग, नेहा सहिस, सीमा सहिस, वीरेन्द सहिस, प्रीति सहिस, गुमान लाल सागर रायपुर, आशीष सोनवानी सरगुजा, श्रीमति मधु साहनी आरंग, अजय साहनी महासमुंद, चेतन सहिस, रेणुका साहनी, गोपाल साहनी नावापारा राजिम, विनोद साहनी, जुगन साहनी, हेमंत साहनी, अमित साहनी, ऋतुराज बनर्जी जमजूढ़ा, धर्मेश, प्रकाश, योगेश, अंजलि, यामिनी कलेट साकरा, संगीता बनर्जी, शकुंतला सहिस, लंजना सारथी, दिव्यकान्त, जयप्रकाश, रामू सागर नया रायपुर, श्यामसुंदर कुलदीप, सुनील सारथी पथर्री, अनिल सागर खपराडीह,
पवन कुमार, आदर्श सागर बिलाईगढ़, अहिवरण भिलाई, शिवरात्रि भिलाई, रंजना सारथी रायपुर, गुनगुन सारथी कोरबा, साहिल सागर कोरबा, प्रह्लाद सहिस, रेशम सहिस, अजय सागर, शिवधन, मुकेश सागर बम्हानीडीह, सतीश सागर, करन सागर, कसडोल योगेश साहनी नयापारा राजिम, आरती सागर कसडोल, पिंकी सागर कसडोल, देवेंद्र साहनी झलप, अजय सागर, दिनेश साहनी रायपुर, कल्याणी रायपुर, सुभासिनी साहनी झलप, मोहरश्री महासमुंद, अंजलि, स्पर्धा सेंद्रे, अंजू सारथी अर्जुनी, वर्षा सारथी, शिलान्जल सारथी, राधिका सागर कोरबा, गुनगुन सागर, अजय सागर, रेशमा सागर, माही सागर, प्रह्लाद साहनी बाकी मोंगरा, नारायण सारथी, श्याम सुंदर सारथी करही, शीतल सागर, कोरबा, विजय सागर कोरबा, दुर्पति सागर कोरबा, शीतल सहिस रायगढ़, रथबाई बनसदा, लक्ष्मी बघेल, विष्णु प्रसाद सारथी, जाहिद सहिस, तबुसुम, अमिता सारथी, मानु सागर, मीना बाई, धनमत बाई, ज्योति सारथी, भूणेश्वरी सारथी, जानकी सारथी, खगेश्वरी सारथी, सोनू सारथी, अर्पिता सारथी, अल्का सारथी, राजेश्वरी सारथी, सोनिया सारथी, सोनल सारथी, रामलाल सारथी, श्याम सारथी, विक्रम सारथी, मोहन सोनवानी, सक्रांति बनसदा, मीरा बाई सारथी, रोमा सारथी, सावित्री साहनी, गणेशी सारथी, बुधयारीन सारथी, लालबाई, सामारीन सारथी, रीना बाई, अमित बाई सारथी, गायत्री सारथी, रजिता सारथी, नीलाम बिसार, सुनीता बिसार, प्रेमलता सारथी, सीमा सहिस, नेहा सहिस, रीना सहिस, अनिता सारथी, रश्मीन सारथी, जमुना सारथी, जयंती सारथी, दिलबोध सारथी, सुजाता सारथी, संतोषी सारथी, लता सारथी, उमा सारथी, मनोज कुमार बिसार, यादवधर सोनवानी सभी युवक युवतियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

