अति आधुनिक संपूर्ण सुविधा युक्त जेबीएमएस मल्टी स्पेशलिटी डेंटल हॉस्पिटल का हुआ भव्य शुभारंभ,चंदूलाल साहू व अतिथियों के द्वारा फीता काटकर किया शुभारम्भ
अति आधुनिक संपूर्ण सुविधा युक्त जेबीएमएस मल्टी स्पेशलिटी डेंटल हॉस्पिटल का हुआ भव्य शुभारंभ,चंदूलाल साहू व अतिथियों के द्वारा फीता काटकर किया शुभारम्भ
गरियाबंद
आसरा रोड पांडुका निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रमोटर समाजसेवी महेंद्र सिंह ठाकुर के सुपुत्र डेंटल सर्जन डॉक्टर अभिषेक सिंह ठाकुर जो कि राजनांदगांव स्थित छत्तीसगढ़ डेंटल एवं रिसर्च सेंटर एवं डेंटल महाविद्यालय के टॉप 10 पास आउट डॉक्टर में से एक है इन्होंने गरियाबंद जिला मुख्यालय मे रायपुर रोड साई मंदिर से आगे अति आधुनिक जेबीएम एस मल्टी स्पेशलिटी डेंटल हॉस्पिटल की स्थापना विगत दिनों 4 अक्टूबर को किया
जिसका विधिवत उद्घाटन चंदूलाल साहू छत्तीसगढ़ भंडार निगम अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद महासमुंद लोकसभा क्षेत्र तथा रिखीराम यादव अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गरियाबंद एवं अनिल चंद्राकर भाजपा जिला अध्यक्ष गरियाबंद एवं अन्य गणमान्य एवं नगर और आंचल के विशिष्ट जनों की उपस्थिति में किया गयाlll
डॉक्टर संपूर्ण जगत के मानवता का प्रतीक अस्पताल संपूर्ण जगत के सेवा भाव का प्रतीक---- डॉक्टर संपूर्ण जगत के मानवता का प्रतीक एवं अस्पताल संपूर्ण जगत के सेवा भाव का प्रतीक होता है उक्त बातें जेबीएमएस मल्टी स्पेशलिटी डेंटल हॉस्पिटल के शुभारंभ के दौरान मुख्य अतिथि चंदूलाल साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ भंडार निगम छत्तीसगढ़ शासन एवं पूर्व सांसद महासमुंद लोकसभा ने कहीं वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रिखीराम यादव अध्यक्ष गरियाबंद नगर पालिका परिषद ने कहा यह मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल गरियाबंद जिले और अंचल के निवासियों के मुख और दांत की समस्या जो आज खराब जीवन शैली खान-पान पान गुटखा आदि के सेवन से आम समस्या बन चुकी है उनके इलाज के लिए यह सर्व सुविधा युक्त अस्पताल मील का पत्थर साबित होगा वही वरिष्ठ भाजपा नेता एवं गरियाबंद जिले के भाजपा अध्यक्ष अनिल चंद्राकर ने कहा मैं जेबीएमएस मल्टी स्पेशलिटी डेंटल अस्पताल के संचालक डॉक्टर अभिषेक सिंह को बधाई देता हूं कि उन्होंने अत्यधिक डेंटल हॉस्पिटल की स्थापना गरियाबंद जिले में किया जिसकी सबसे ज्यादा आवश्यकता थी और इससे आम जनता के इलाज का का सर्व सुलभ सुविधा उपलब्ध होगी और किसी को बड़े शहर रायपुर वगैरा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी वही डॉक्टर अभिषेक सिंह ने मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में उपलब्ध सुविधा के बारे में बताया कि यहां पर मिनिमली इन ए सेट डेंटिस्ट्री पोर्टेबल हैंड होल्ड एक्स-रे बैकफिल एवं आप क्रेटर से आईसीटी ऑटोमेटिक पेजो इलेक्ट्रिक स्कॉलर से दांत की सफाई सकट कंपोजिट कर डिजिटल डेंटिस्ट्री जैसे अति आधुनिक सुविधाएं हमारे अस्पताल में उपलब्ध है और संपूर्ण इलाज का बेहद सस्ता पैकेज हमने उपलब्ध कराया है आम जनता को रायपुर वगैरा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी जिससे उनके इलाज का बड़ा खर्च एवं समय की बचत होगी।।
उक्त अवसर पर रविंद्र सिंह इंडस्टरीज ओनर एवं प्रसिद्ध समाजसेवी रायपुर, भाजपा के वरिष्ठ नेता अनूप भोसले , बलदेव सिंह हुंदल, अंचल के प्रसिद्ध भागवत आचार्य पंडित रामकुमार शर्मा, रिकेश साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष राजिम ,फारूक मेमन वरिष्ठ पत्रकार गरियाबंद, महेंद्र साहू अध्यक्ष साहू समाज पांडुका, मोहन साहू वरिष्ठ समाजसेवी राजिम, लोकनाथ साहू एवं सिराज खान वरिष्ठ अधिवक्ता गरियाबंद डॉक्टर खान प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक गरियाबंद, गिरीश उपासने रिटायर्ड विकास अधिकारी भारतीय जीवन बीमा निगम, ओमप्रकाश अग्रवाल प्रशासनिक अधिकारी भारतीय जीवन बीमा निगम राजिम दरसराम सोनी रिटायर्ड आबकारी अधिकारी, अयूब हिंगोरा ,फैजल हिंगोरा बिजनेसमैन गरियाबंद, बबलू द्विवेदी समाजसेवी गरियाबद , माधव सिंह ठाकुर जिला अध्यक्ष किसान संघ गरियाबंद, दिलीप पंजवानी ट्रांसपोर्टर नवापारा राजिम ,सचिन अग्रवाल बिजनेसमैन नवापारा राजिम, मोहम्मद कौशिक गरियाबंद, राजेंद्र सिंह नहरगांव, बलदाऊ ध्रुव भिलाई सहित अंचल के अनेक गणमान्य नागरिक और विशिष्ट जन उपस्थित थे।।