सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना , , द्वारा ढेरो खुशियां वाली , दीपोत्सव का पर्व दीपावली पर एक दिवसीय विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन
सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना , , द्वारा ढेरो खुशियां वाली , दीपोत्सव का पर्व दीपावली पर एक दिवसीय विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन
नवापारा-राजिम
समीपस्थ ग्राम हसदा न. 2 में सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना , , रेड रिबन क्लब के तत्वधान में ढेरो खुशियां वाली , दीपोत्सव का पर्व दीपावली पर एक दिवसीय विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया | इस दीपोत्सव जागरूकता अभियान के डॉ.आर के रजक जिला संगठक रायपुर , डॉ श्यामा शांडिल्य कार्यक्रम अधिकारी राजेश साहू शशि प्रकाश साहू सरपंच ,तोरण साहू पंच व पंचगन सहित सैकड़ों ग्रामीणों की गरिमामय उपस्थिति रही ।
स्वयंसेवकों द्वारा गांव में रैली निकाल कर सब साथ मिलकर दिवाली मनायें, हमारी धरती हम ही बचाए, आओ हम दीप जलाएं पटाखे हटाए, दीप ही दीपावली का आधार है, इसके बिना ना दीपावली का त्यौहार है, ऐसे नारों से ग्राम हसदा न. 2 गुंजायमान हो गया। स्वयंसेवकों का उत्साह देखने के लिए पूरा ग्राम दौड़ पड़े। शशि प्रकाश साहू ने कहा कि ने कहा की स्वयंसेवक बस्ती में जाकर दीपदान का महत्व बतायेंगे और अपने परिवार के साथ मिलकर त्योहार मनाएंगे। अपने परिवार और समाज के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर बिना अधिक पटाखों के उत्साह व उमंग से इस त्यौहार को मनाये। डॉ.आर के रजक ने भारतीय संस्कृति व परंपरा में वैज्ञानिकता के साथ दीपावली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अनेक किवदंतियों से स्वयंसेवकों को अवगत कराया | कार्यक्रम के दूसरे चरण में स्वयंसेवकों ने अलग अलग टोली में बटकर ग्राम भ्रमण व नवदीप ग्रुप, पूजा ग्रुप, ब्यास ग्रुप,लेखिका ग्रुप द्वारा सुवा नृत्य और राउत नाचा के माध्यम से हर घर में दीपदान , शिक्षा , स्वास्थ्य , अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया | स्वयंसेवकों ने 5-5 दीये रंगोली लक्ष्मी फोटो भेंट कर बड़े बुजुर्गो , माता , बहनों से आशीर्वाद लिया। इस कार्यक्रम में चंचल, ढलेश्वरी, डीगेश्वरी, तिलक रामदेव, लाकेश सहित 8्6 स्वयंसेवकों की उपस्थिति रहीं कार्यक्रम का संचालन दिपेश सेन अभार डॉ श्यामा शांडिल्य ने की।






