असत्य पर सत्य की विजय का पर्व,अभनपुर के साईं नगर में धूमधाम से मनाया
असत्य पर सत्य की विजय का पर्व,अभनपुर के साईं नगर में धूमधाम से मनाया
अभनपुर /रायपुर
देशभर में विजयादशमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया है। यह पर्व बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर मर्यादा, धर्म और न्याय की स्थापना की थी।
अभनपुर नगर के विभिन्न स्थानों पर रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले तैयार किए गए हैं, जिन्हें शाम के समय दहन किया गया । इस मौके पर आकर्षक झांकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम और रामलीला मंचन भी आयोजित किए गया इस कड़ी में अभनपुर के प्रतिष्ठित कालोनी साईं नगर सोसायटी में रामलीला का भव्य मंचन किया गया भारी बारिश के कारण रामलीला का मंचन कालोनी के श्री कृष्णा के घर के हाल में किया गया इस भव्य आयोजन में राम के रूप में तुषार मुड़े, सीता के किरदार में अंजलि अन्नम , लक्ष्मण का किरदार हेमन्त कुमार साहू , रावण का रोल ललित जैन , बजरंगबली के रूप में चंद्रशेखर सिन्हा , मेघनाथ का रोल दीपक सुपल भगत ,सूर्पणखा का रोल आकृति साहू ,हिरण का रोल कान्हा साहू ने बखूबी किया
एवं दशहरा पर्व का संदेश दिया कि चाहे बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यों न हो, अंततः विजय हमेशा सत्य और धर्म की ही होती है। इस पर्व से हमें यह सीख मिलती है कि हमें अपने अंदर की बुराइयों को त्यागकर सच्चाई और सद्गुणों के मार्ग पर चलना चाहिए। रामलीला के मंचन साईं नगर कालोनी पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में आयोजित हुई जिसमे अध्यक्ष टिकेश्वरी साहू ,सचिव श्वेता साहू ,कोषाध्यक्ष पुष्पा जैन,उपाध्यक्ष रेशमा साहू ,सहसचिव भूमि सुपल भगत प्रमुख रही इस अवसर पर राकेश सिन्हा ,अजय साहू ,कृष्णा साहू ,प्रहलाद साहू ,पंकज सेलार,मिथलेश साहू एवं बड़ी संख्या में कालोनी की महिलाएं एवं बच्चें उपस्थित रहे ।





