लाफिन कला में छः वर्षो से मनाया जाता है सामूहिक दीपावली
लाफिन कला में छः वर्षो से मनाया जाता है सामूहिक दीपावली
सैकड़ों महिलाओं ने लिया सुआ नृत्य में भाग
महासमुन्द
बुधवार को गोवर्धन पूजा के अवसर पर छत्तीसगढ़ी संस्कृति को सहेजने प्रख्यात ग्राम लाफिन कला में सामूहिक दीपावली का आयोजन हुआ। जिसमें ग्रामीणों द्वारा बच्चों व महिलाओं की सुआ नृत्य प्रतियोगिता रखा गया। प्रतियोगिता में प्रथम दीक्षा साहू की टीम प्रथम, अंशु साहू की टीम द्वितीय तथा मीनाक्षी साहू की टीम तृतीय स्थान पर रहीं।सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीपला वेलफेयर फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के संरक्षक व समाजसेवी आनंदराम पत्रकारश्री रहे।अध्यक्षता पूर्व सांसद प्रतिनिधि योगेश्वर चन्द्राकर ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए आनन्दराम पत्रकारश्री ने कहा युवाओं द्वारा
गांव के नाम के अनुरूप लोक संस्कृति और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने की पहल बहुत ही सराहनीय है।
समाज में कुछ लोग कला संस्कृति को सहेजने का बीड़ा उठाया है जिनके पहल व प्रयासों से हमारी संस्कृति संवर्धित हो रही है। वर्तमान पीढ़ी को भी इस दिशा में आगे आने की आवश्यकता है।वहीं योगेश्वर चन्द्राकर ने ग्रामीणों को दीपावली की शुभकामनाएं देते गोवर्धन पूजा का महत्व बताया।और युवाओं द्वारा छः वर्षो से सामूहिक रूप से दीपावली मनाने की पहल की मुक्त कंठ से सराहना किए। योगेश्वर ने ग्रामीणों के अनुरोध पर
ग्राम के सांहडा देवता का जीर्णोद्धार कराया। और उनके द्वारा गोवर्धन पूजा के अवसर पर लोकार्पण किया गया वही आयोजकों का कहना है सामूहिक रूप से दीपावली आयोजन के माध्यम से सब एक साथ मिलजुल कर दीपावली मनाते हैं। जिससे गांव में आपसी प्रेम और सौहार्द्रता बढ़ती है।
इस अवसर पर केतन साहू,हेमूराम साहू,तोष साहू, नाथू साहू, महेन्द्र पटेल ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक गोवर्धन साहू ने किया।इस बीच आतिशबाजी भी होती रही जो आकर्षण का केंद्र रहा।कार्यक्रम के आयोजन-संयोजन में विशेष योगदान रामकुमार साहू, तोषकुमार साहू, महेन्द्र कुमार पटेल, गोवर्धन साहू, कमलेश साहू, रामजी साहू, हरिराम साहू, नेतन पटेल,भूषण निषाद,भेखलाल साहू,राधेश्याम साहू, दरबारी निषाद,नंदकुमार पटेल,जगेश्वर साहू, कुश कुमार पटेल अशोक साहू का रहा। कार्यक्रम के समापन में ग्राम के सैकड़ों महिलाओं और युवतियों ने सुआ नृत्य कर एक दूसरे को गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दी।




