लाफिन कला में गांधी व शास्त्री जयंती में हुआ विविध आयोजन,गांधी जी का विचार आज भी प्रासंगिक
लाफिन कला में गांधी व शास्त्री जयंती में हुआ विविध आयोजन,गांधी जी का विचार आज भी प्रासंगिक
महासमुंद
ग्राम लाफिन कला में गांधी व शास्त्री जयंती मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गांधी और शास्त्री की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके पूर्व ग्राम के उत्साही युवाओं व बच्चों ने मिलकर ग्राम के नलकूप के आसपास साफ सफाई किए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद सदस्य महेन्द्र साहू रहे। अध्यक्षता सरपंच राधेश्याम साहू ने किया।
विशिष्ट अतिथि
सभापति जनपद पंचायत श्रीमती सुधा चन्द्राकर,पूर्व सांसद प्रतिनिधि योगेश्वर चंद्राकर रहे।
इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।जिसमे दीपक जलाओ मे संजू साहू, गुलदस्ता बनाओ मे प्रथम संजू साहू, द्वितीय लक्ष्मी साहू, तृतीय पूजा साहू, मटका फोड़ मे गीतांजलि साहू, कुर्सी दौड़ बालक मे प्रथम भेवेन्द्र साहू, द्वितीय संस्कार साहू, तृतीय समीर निषाद, कुर्सी दौड बालिका मे प्रथम किरण निषाद, द्वितीय लिसा साहू, रागिनी साहू, केला खाओ मे प्रथम पूजा साहू, द्वितीय रागिनी साहू, तृतीय पुष्पांजलि निषाद, कुर्सी दौड़ महिला मे प्रथम निरूपा पटेल,द्वितीय वीणा साहू, तृतीय राधिका साहू, चतुर्थ सीमा साहू, पंचम खुशबु साहू रही, वही धर्मेन्द्र साहू,पूरब साहू, लीसा साहू, लक्ष्मी साहू प्रियल साहू ने देशभक्तिगीत, ओजस्वी साहू व हिमांशी पटेल ने भाषण तथा बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
वही ग्राम स्तर पर बोर्ड कक्षा मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा पाँचवीं से साहिल निषाद, कक्षा आठवीं से लीसा साहू, कक्षा दसवीं से संध्या पटेल,कक्षा बारहवीं से हर्षा साहू को चांदी के सिक्के व प्रशस्ति-पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। वहीं शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल व गोवर्धन प्रसाद साहू को विभिन्न आयोजनों के माध्यम से ग्राम में सामाजिक समरसता, संस्कृति संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से कमलेश साहू ,नेतन पटेल, गोवर्धन साहू, केतन साहू, जगदीश साहू, महेन्द्र कुमार पटेल,भुवन साहू, रामजी साहू, जनक राम साहू, जीवराखन साहू, हेमूराम साहू, धर्मेन्द्र साहू, एगेश साहू, डाकेश साहू, गोविन्द साहू, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर जयंती में भाग लिया ।





