*गुल्लु मे विशेष ग्राम सभा में शालाओं के सामाजिक अंकेक्षण की दी जानकारी*
*गुल्लु मे विशेष ग्राम सभा में शालाओं के सामाजिक अंकेक्षण की दी जानकारी*
आरंग-
ग्राम पंचायत गुल्लू में शासन के निर्देशानुसार सरपंच हर्षा चंद्रशेखर साहू,उपसरपंच योगेश्वर साहू एवं पंचगणो की उपस्थिति में विशेष ग्राम सभा आयोजित की गई जिसमे जिले के शालाओं के सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम को एजेण्डा में शामिल करते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुल्लू के टीम लीडर के रूप में शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने उपस्थित होकर मुख्य मंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण के आयोजन एवं शाला के स्तर अनुरूप अंकेक्षण के प्रारूप (रूब्रिक्स) के प्रयोग के संबंध मे विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की साथ ही सामाजिक सहभागिता से दिनांक 6/7/8 अक्टूबर 2025 के मध्य सुविधानुसार जिले के शालाओं आयोजित सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम में सभी को भाग लेने की अपील की*
*इस अवसर पर ग्राम पंचायत गुल्लू के सचिव किशन लाल साहू विद्यालय के प्राचार्य माणिक लाल मिश्रा,लिपिक लोकेश तुरकाने, शाला प्रबंधन विकास समिति के सदस्य मंशाराम बंजारे,भोलाराम निर्मलकर, परमेश्वर धीवर,शीतल बंजारे,अरविन्द टंडन, रोहित पटेल,लेखराम, ललिता बंजारे,समस्त पंचगण व ग्राम वासी उपस्थित रहे*


