महिलाएं करती है डीडी कालोनी आरंग के शिवमन्दिर में सुंदरकांड पाठ
महिलाएं पाठ करती है डीडी कालोनी आरंग के शिवमन्दिर में सुंदरकांड पाठ
आरंग
शनिवार को डीडी कालोनी स्थित शिव मंदिर आरंग में महिला समिति द्वारा दक्षिणमुखी हनुमान के सम्मुख बैठकर सुंदरकांड का संगीत के साथ पाठ किया गया।
समिति के प्रमुख सीमा शर्मा ने बताया कालोनी के महिलाओं द्वारा हर मंगलवार व शनिवार को सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा व भगवान शिव की आरती किया जाता है। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर पूजा आराधना में शामिल होकर कालोनी में सकारात्मक वातावरण का निर्माण कर रही हैं।
आज शनिवार को सुंदरकांड पाठ में महिला समिति के सदस्यों में सीमा शर्मा, दीप्ति शर्मा, ऋतिका मिश्रा, गायत्री गुप्ता, शिखा चंद्राकर, नमिता चंद्राकर, रीना चंद्राकर, माही सोनी, राजेश्वरी साहू, गायत्री चंद्राकर, लक्ष्मी साहु, पुष्पा चंद्राकर, कृष्णा चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया।

