*राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा जल संगम से जन संगम के तहत त्रिवेणी संगम से जल लेने कलश के साथ पहुँचे* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा जल संगम से जन संगम के तहत त्रिवेणी संगम से जल लेने कलश के साथ पहुँचे*

 *राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा जल संगम से जन संगम के तहत त्रिवेणी संगम से जल लेने कलश के साथ पहुँचे*



नवापारा राजिम

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ रायपुर डॉ.एल.एस.  गजपाल के निर्देशन पर 'जल संगम से जन संगम' श्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वी जयंती पर कश्मीर से कन्याकुमारी तक विभिन्न संगम स्थलों से जल संग्रहण कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा निदेशालय नई दिल्ली से श्री सुरेश कुमार प्रवक्ता अंग्रेजी एवं श्री मनोज कुमार प्राध्यापक संस्कृत नारायणा रोहिणी विद्यालय दिल्ली की टीम द्वारा यमुना से जल कलश लेकर छत्तीसगढ़ के प्रयागराज त्रिवेणी संगम गोबरा नवापारा पहुँचने पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ओम कुमारी संजय साहू व उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, डॉ.आर. के. रजक जिला संगठक ग्रामीण, रायपुर डॉ.समीक्षा चंद्राकर जिला संगठक गरियाबंद, प्रो.एस.आर.बडडे, डॉ. श्यामा शांडिल्य कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, विकास साहू अविनाश शर्मा, तोरण साहू शास. राजीव लोचन महाविद्यालय राजिम, शास. कुलेश्वरनाथ महाविद्यालय गोबरा नवापारा एवं सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा गाजे बाजे, सुवा नृत्य, राउत नाचा एवं पंथी नृत्यो के माध्यम गर्मजोशी से स्वागत किया गया। 







टीम द्वारा यमुना का जल लेकर महानदी में विसर्जन कर त्रिवेणी संगम का जल लेकर 31 अक्टूबर को दिल्ली के लाल किले में देश के अन्य सभी संगम स्थलों का जल माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर अर्पित करेंगे। पालिका अध्यक्ष  ने इस अवसर पर कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकीकरण में योगदान अविस्मरणीय है। युवाओ का दायित्व है कि शहर की स्वच्छता और सुंदरता के लिए स्वयं जागरूक रहे और हर सम्भव प्रयास करें। श्री मनोज जी ने बताया की छत्तीसगढ़ के प्रयागराज त्रिवेणी संगम राजिम से जल संग्रहण करना हमारे लिए गौरव का क्षण है। आप सभी जन प्रतिनिधि व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों से अपील है कि महानदी के जल को स्वच्छ, सुंदर एवं प्रदूषणमुक्त बनाये में।  आईये हम मिलकर अपने देश को सुंदर, स्वच्छ व स्वस्थ बनाएं। इस गरिमामयी कार्यक्रम में निखिल, कमल, हर्षिता, गुनीता, अजय, कौशल, पूजा देवांगन, निथलेश, तेजू, हर्ष योगिता, मोनिका, माधुरी, नवदीप आदित्य सहित तीनों कॉलेज के वरिष्ठ व कनिष्ठ 142 स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ.आर.के. रजक व धन्यवाद ज्ञापन डॉ.समीक्षा चंद्राकर द्वारा किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads