आरंग -अखबार वाचन,पुस्तक वाचन आदि गतिविधियों से हुआ सामाजिक अंकेक्षण
आरंग -अखबार वाचन,पुस्तक वाचन आदि गतिविधियों से हुआ सामाजिक अंकेक्षण
आरंग
शासकीय प्राथमिक शाला खमतराई, प्राथमिक शाला भोथली, पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल खमतराई में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के अंतर्गत सहायक सामग्री, संकेतक ,लर्निंग आउटकम आदि 20 बिंदुओं को लेकर अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ ।इस अवसर पर प्राथमिक शाला खमतराई में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि गण एवं पालक गण शामिल हुए तथा अंकेक्षण की पांच सदस्य टीम ने विस्तार से प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों के स्तर ,उनके इमेजिनेशन, अंग्रेजी एवं गणित में दक्षता के साथ अभिव्यक्ति कौशल, पुस्तकालय का उपयोग, मध्यान भोजन गुणवत्ता, उपस्थिति प्रतिशत, बैगलेस डे की गतिविधि आदि पर फोकस करते हुए अखबार वाचन, पुस्तक वाचन, कहानी वाचन ,कविता वाचन एवं सामान्य ज्ञान को जायजा लिया इस अंकेक्षण में बच्चों में काफी उत्साह एवं रोचकता दिखाई दी तथा इस अवसर पर खमतराई सरपंच सती बाई ,उपसरपंच ज्ञानचंद लोधी, पंचगण गोदावरी साहू ,जितेंद्र साहू ,रामकुमार एवं गुखेरा से पंच रेखराज देवांगन, परशु रात्रे, शिक्षाविद चिंताराम बेलगहे लोकनाथ सोनवानी, संकुल प्राचार्य लायक सिंह डहरिया,संकुल समन्वयक हरीश दीवान ,अंकेक्षण टीम लीडर व्याखाता गायत्री होता, प्रधान पाठक अरविंद वैष्णव ,सहायक नोहर लाल यादव एवं प्रधान पाठक गण नरसिंह दास मानिकपुरी, लक्षण लहरी, के के साहू शिक्षक गण दिगम्बर बरीहा, भूषण जलक्षत्रि,तारकेश्वर डडसेना, पुनेस्वर साहू,घनश्याम साहू,नीलू देवांगन एवं पालक गण सुनीता साहू , आजू राम साहू ,ओमप्रकाश यादव, बलराम साहू ,देवचरण साहू ,ईश्वर साहू, मानिक राम साहू दिवाली साहू,कुंती साहू , ठगिया बाई, हेमेंस्वरी साहू, देवकीराम साहू, रतनलाल साहू ,कोमन साहू, बिसन लहरी, हीरालाल साहू आदि व मध्यान भोजन महिला स्व सहायतासमूह,सफाई कर्मी आदि की उपस्थिति रही।