पीएमश्री अभनपुर में रोबोटिक्स वर्कशॉप में विद्यार्थीयों में सीखा रोबोटिक साइंस - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

पीएमश्री अभनपुर में रोबोटिक्स वर्कशॉप में विद्यार्थीयों में सीखा रोबोटिक साइंस

 पीएमश्री अभनपुर में रोबोटिक्स वर्कशॉप में विद्यार्थीयों में सीखा रोबोटिक साइंस 



अभनपुर /रायपुर 

पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अभनपुर जिला रायपुर में पांच दिवसीय रोबोटिक्स प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन समग्र शिक्षा रायपुर छत्तीसगढ़ और नाइलेट भुवनेश्वर के सहयोग से किया गया। प्रशिक्षण में 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच का विकास करना एवं नवाचार विकसित करना था। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में विद्यार्थियों ने रोबोट कैसे बनाया जाता है। कैसे काम करता है तथा रोबोट के मदद से कैसे हमारे आवश्यक कामों को आसान बनाया जा सकता है को जाना एवं समझा। विद्यार्थियों ने आरडीनो युनो, विभिन्न प्रकार के सेंसर जैसे अल्ट्रासोनिक आई आर, एलडीआर, गैस सेंसर आदि के बारे में जाना एवं स्वयं मॉडल बनाना सीखा सभी विद्यार्थियों ने भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन कराए जाने की बात रखी।



इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य नाज़िमा एज़ाज़ , एटीएल प्रभारी शिक्षक हेमन्त कुमार साहू ,ओमेश्वरी साहू ,सुमेख पटेल ,रेणु सिन्हा ,रमा साहू ,सुमन सिंह ,मनीषा देबनाथ ,हरिकृष्ण भोगल,,सुजाता शर्मा ,जया सिंह ,इति बंछोर ,लोकेश्वर साहू , पूनम साहू, समेत बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads