आँचलिक खबर
आँचलिक खबरें
गौरैया चिड़िया का झूंड बना रहता है आकर्षण का केंद्र
गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025
Edit
गौरैया चिड़िया का झूंड बना रहता है आकर्षण का केंद्र
आरंग
आरंग रेलवे फाटक के आसपास बड़ी संख्या में गौरैया चिड़ियों का दाना चुगना राहगीरों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है। लोग रेलगाड़ी गुजरने का इंतजार करते सैकड़ों पक्षियों को एकत्रित होकर दाना चुगने का दृश्य देखते रहते हैं। दरअसल गाड़ियों में चांवल का बागीन के दरम्यान यहां चांवल का दाना गिरा होता है।उसी को चुगने गौरैया यहां एकत्रित होती है।पहले गौरैया घर घर नजर आता था। पर आजकल यह पक्षी घरों में नजर नहीं आती। यही कारण है कि इन पक्षियों का झूंड आकर्षण का केंद्र बना रहता है।
Previous article
Next article