वक्ता मंच द्वारा प्रदेश की 121 विभूतिया सम्मानित :
वक्ता मंच द्वारा प्रदेश की 121 विभूतिया सम्मानित :
"जब समाज प्रतिभाओं की पीठ थपथपाता है , तब उनको नई ऊर्जा मिलती है:"सत्यनारायण शर्मा
रायपुर
अग्रणी सामाजिक व साहित्यिक संस्था " वक्ता मंच" द्वारा आज रायपुर के वृन्दावन सभागृह में सम्पन्न एक भव्य आयोजन में प्रदेश के 121 व्यक्तित्वों को " विभूति अलंकरण अवार्ड" से सम्मानित किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छ ग शासन के पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा जी थे एवं अध्यक्षता बस्तर अंचल के प्रमुख हर्बल उत्पादक एवं कृषि विशेषज्ञ डॉ राजाराम त्रिपाठी ने की l विशिष्ट अतिथि की आसंदी पर जिला जन सम्पर्क अधिकारी अनिल द्विवेदी,जनमन के संपादक अनिल सिंह , छ ग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार धर द्विवेदी एवं संपादक पं. पी. के. तिवारी उपस्थित थे l
इस कार्यक्रम का सह प्रायोजक दैनिक दबंग स्वर था l समारोह के आरम्भ में दबंग स्वर के दुर्ग संस्करण का विमोचन किया गया l इसके अलावा दिव्यांग आश्रम के रहवासियों हेतु वक्ता मंच के माध्यम से विनोद ओम प्रकाश गोयल द्वारा अपने माता पिता की स्मृति में 50 कंबल प्रदान किए गए l बाल प्रतिभाओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए l समारोह का प्रभावी संचालन करते हुए वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने कहा कि प्रशासन, पुलिसिंग, पत्रकारिता , खेल, साहित्य, शिक्षा, राजनीति, कला, विज्ञान, संगीत, फिल्म,रंगमंच जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे व्यक्तित्वों को प्रतिवर्ष वक्ता मंच द्वारा यह सम्मान प्रदान किया जाता है l समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि जब समाज आगे बढ़कर अच्छा कार्य करनेवालो की पीठ थपथपाता है, तब प्रतिभाओं को नई ऊर्जा प्राप्त होती है l अक्सर सम्मान प्राप्त होने पर लोगों के चेहरे खिल जाते है l लेकिन वक्ता मंच जिनको सम्मान देता है उनके हाथों तक पहुंचकर सम्मान खिल जाता है l समारोह को संबोधित करते हुए शेष समस्त अतिथियों ने कहा कि लोगों में अच्छाई ढूंढकर उनको सम्मानित करने आज के दौर में एक बहुत बड़ा कार्य है l वक्ता मंच अनेक वर्षो से सामाजिक सरोकारों के साथ जुड़कर इस कार्य को बेहतर तरीके से करते आ रहा है l अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात रायपुर, दुर्ग, गरियाबंद,राजनांदगांव, बिलासपुर,धमतरी सहित प्रदेश भर से चयनित 121 विभूतियों को मोमेंटो, सम्मान पत्र एवं साफा देकर सम्मानित किया गयाl सम्मान समारोह का आरंभ दिव्यांग पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों तोरण यादव एवं प्रीति यादव के सम्मान के साथ हुआ l सभागार में उपस्थित जन समुदाय ने तालियों की करतल ध्वनि के साथ दोनों के साहस की प्रशंसा की l कारगिल मोर्चे के योद्धा रह चुके और अब अधिवक्ता के पेशे में संलग्न साहित्यकार वीरेंद्र शर्मा का समूचे सदन ने खड़े होकर सम्मान किया l कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के अदभुत पराक्रम व शौर्य के प्रतीक वीरेंद्र शर्मा के सम्मान के दौरान समूचा सदन भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा l आज सम्मानित होनेवाले प्रमुख व्यक्तित्वों मे अनिल पुसदकर, हितेंद्र तिवारी, डॉ विष्णु श्रीवास्तव, त्रिलोक चंद बरडिया, शकुंतला तरार, डॉ निरंजन हरितवाल, डॉ, एम श्रीराम मूर्ति, डॉ पुरुराज साहू, डॉ प्रांजल मिश्रा, रोहित सोनी, विनोद गोयल, अनुराग दीक्षित, संजना हियाल, नंदिनी ढगे, निष्ठा शर्मा, शिखा गोस्वामी निहारिका, डॉ लक्ष्मीकांत शर्मा, गोरेलाल बर्मन, डॉ जयेश शर्मा, गोपाल प्रसाद सुल्तानिया, डॉ निसरीन हुसैन, जसवंत क्लॉडियस, लक्ष्मीकांत पंडा,गोपाल प्रसाद सुल्तानिया सहित 121 विभूतिया शामिल है l वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू द्वारा प्रस्तुत आभार प्रदर्शन के साथ समारोह संपन्न हुआ l



