महामंडलेश्वर स्वामी डॉक्टर प्रकाशानंद पहुंचे आरंग,निसदा, छटेरा,ग्रामीणों ने किया आत्मीय स्वागत
महामंडलेश्वर स्वामी डॉक्टर प्रकाशानंद पहुंचे आरंग,निसदा, छटेरा,ग्रामीणों ने किया आत्मीय स्वागत
आरंग
रविवार को पीपला वेलफेयर फाउंडेशन व ग्राम निसदा के ग्रामीणों के अनुरोध पर महामंडलेश्वर स्वामी डॉक्टर प्रकाशानंद और महंत स्वामी कृष्णानंद आरंग, निसदा और छटेरा पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने उनका आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया।निसदा में महानदी के तट पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर का दर्शन कर आशीर्वाद लिया।तथा ग्रामीणों के अनुरोध पर मंदिर निर्माण संबंधी मार्गदर्शन दिया।
तत्पश्चात बावा कुटी छटेरा आश्रम तथा छटेरा तालाब में स्थित शिव मंदिर का दर्शन कर ग्रामीणों द्वारा करोड़ों की लागत से भव्य शिवमंदिर निर्माण की मुक्त कंठ से सराहना किए। तथा क्षेत्र में पुनः आने की इच्छा जताए।इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष रविन्द्र रिंकु चंद्राकर, आरंग से समाजसेवी महेन्द्र कुमार पटेल,अजय कुमार देवांगन,निसदा में मंदिर समिति अध्यक्ष युवराज साहू, सरपंच मानसिंग निषाद, उपसरपंच खुम्मन सिन्हा,समिति सदस्य डाक्टर भुवन साहू,ओमप्रकाश साहू, पुरानिक साहू, मंदिर के पुजारी गोविंद साहू आदि उपस्थित रहे।


