भव्य कवि सम्मेलन 21को ग्राम बेलटुकरी में-----------
भव्य कवि सम्मेलन 21को ग्राम बेलटुकरी में-----------
राजिम:-
समीपस्थ ग्राम बेलटुकरी में दिनाँक 21 नवंबर, दिन शुक्रवार को राज्य स्तरीय भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए संजोजक सुरेंद्र अग्निहोत्री "आगी" एवम सह संयोजक नूतन नवीन ने कहा कि जाने माने कवियत्री शशि तिवारी, " महुआ " के सुपुत्र नेवी मर्चेंट देवांश तिवारी के जन्म दिवस के अवसर पर बाजार चौक बेलटुकरी मे शाम सात बजे से राज्य स्तरीय भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ के नामचीन साहित्यकार अपनी अपनी रचनाओ के माध्यम से साहित्य श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पुराणिक राम साहू, सरपंच ग्राम पंचायत बेलटुकरी करेंगे,
इस अवसर पर शशि भूषण स्नेही बिलाईगढ़,काशी पुरी कुंदन हास्य वयंग् राजिम, शशि तिवारी महुआ गजल दुर्ग, आचार्य सफर जौनपुरी हास्य वयंग् नागपुर,रूपा विरासिनी पेंड्रा रोड,सुरेंद्र अग्निहोत्री आगी पैरोडी महासमुंद, नूतन नवीन पांडुका, मकसुदन साहू, " बरिवाला, नवापारा हास्य पैरोडी, किशोर निर्मलकर गीत एवम श्रवण कुमार साहू "प्रखर"राजिम, ओज पूर्ण रचनाओ के माध्यम से हुंकार भरेंगे|इस अवसर पर अधिक से अधिक श्रोताओं से अपील किया गया है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावें|

