स्वच्छता में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले छात्र छात्राएं हुए पुरस्कृत - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

स्वच्छता में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले छात्र छात्राएं हुए पुरस्कृत

 स्वच्छता में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले छात्र छात्राएं हुए पुरस्कृत



शाला में स्वच्छता गतिविधियों की जमकर हुई सराहना 


आरंग

  बाल दिवस के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता में अहम् भूमिका निभाने वाले छात्रों को उपहार भेंटकर पुरस्कृत किया गया। संस्था के शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल ने बताया यहां के बच्चे स्वच्छता संबंधी विविध गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। सितंबर में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत्  स्वच्छता संबंधी आयोजित निबंध लेखन, चित्रकारी, नारा लेखन,वाद विवाद, कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को विशेष रूप से उपहार भेंटकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही स्वच्छता में विशेष रूप से रूचि लेने वाली कक्षा आठवीं के छात्रा कुमारी भूमिका धीवर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे सीआरपीएफ कैंप भिलाई के सहायक कमांडेंट प्रवीण मोरे ने बच्चों में स्वच्छता संबंधी आदतें व स्वच्छता संबधी शिक्षकों की सक्रियता की मुक्त कंठ से सराहना किये। साथ ही ग्राम के सरपंच देवशरण धीवर व एसएमसी अध्यक्ष हेमाराम परमार ने भी शाला में स्वच्छता गतिविधियां शिक्षको की सक्रियता की जमकर सराहना किए। वहीं शनिवार को यहां की शिक्षिका संगीता पाटले ने बच्चों को न्योता भोज कराई।जिसका बच्चों ने काफी आनंद उठाया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads