वि.ख. शि. अधिकारी शर्मा की उपस्थिति में कुहेरा में बाल दिवस सम्पन्न
वि.ख. शि. अधिकारी शर्मा की उपस्थिति में कुहेरा में बाल दिवस सम्पन्न
आरंग,,,
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुहेरा में वि ख शि अधिकारी आरंग दिनेश शर्मा बी आर सी सी एम एन वर्मा सी ए सी सुरेंद्रसिंह चंद्रसेन मनोज मुछावड़ शिक्षकगण कमलेश ध्रुव नीता साहू ओमलता शर्मा योगेश कुमार वर्मा सरपंच राजेश कुमार साहू एस एम सी अध्यक्ष दीपक साहू सदस्यगण भरत चंद्राकर लखन लाल साहू प्रेम कोशले की उपस्थिति में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर नेहरू जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर देश के प्रति उनके सेवा कार्यों को स्मरण किया गया शाला परिवार की ओर से बच्चों को आंशिक न्योता भोज दिया गया न्योता भोज में बच्चों को पुड़ी व मटर पनीर सब्जी परोसा गया मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम व विविध खेलों का आयोजन कर बच्चों को पुरस्कृत किया गया शाला परिवार की ओर से न्यौता भोज व उपहार पाकर बच्चे बड़े प्रसन्न हुए

